टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन गुरुवार को हो गया. मेरठ स्थित अपने आवास भी उन्होंने आखिरी सांस ली. भुवी के पिता किरण पाल सिंह 63 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार भुवी के पिता को इलाज लंबे समय से चल रहा था, लेकिन दो सप्ताह पहले स्थिति खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार भुवी के पिता को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गयी थी और घर लौट आये थे. लेकिन दो दिन स्थिति खराब होने के बाद उनका निधन हो गया.
Also Read: ग्रेग चैपल ने सौरव गांगुली के खिलाफ फिर उगला जहर, द्रविड़ और धौनी की जमकर की तारीफ
आईपीएल 2020 के दौरान भुवी को पहली बार पता चला था उनके पिता को कैंसर है
यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान भुवनेश्वर कुमार को पहली बार पता चला था कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित थे. पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण ही भुवनेश्वर पिछली बार यूएई से आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आये थे. मालूम हो भुवी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.
इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं भुवी
टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, लेकिन भुवी इस दौरे में टीम का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल भुवी को लंबे समय से टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. भुवी ने आखिरी बार टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 जनवरी 2018 को खेला था.
Posted By – Arbind Kumar Mishra