12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के खतरे को कम करता है Good Ventilation, जानिए सरकार के सलाहकारों ने क्या दी नई जानकारी

Fight Against Corona, Good Ventilation, News Guidelines: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर है. कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच केंद्र सरकार के प्रमुख साइंटिफिक एडवाइजर डॉ. के विजयराघवन के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है.

Fight Against Corona, Good Ventilation, News Guidelines: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर है. कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच केंद्र सरकार के प्रमुख साइंटिफिक एडवाइजर डॉ. के विजयराघवन के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना बढ़ने का एक कारण खरीब वेंटिलेशन है. कार्यालय की ओर से एक एडवाइजरी जारी कर यह कहा गया है कि बेहतर वेंटिलेशन से कोरोना को बहुत हद तक रोका जा सकता है.

क्या कहा गया है नई गाइडलाइंस में: डॉ. के विजयराघवन के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि अच्छा वेंटिलेशन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है. जबकि, इससे इतर जिस घर या दफ्तार में खराब वेंटिलेशन होती है वहां संक्रमण वाली हवा होती है.

इन चीजों का रखें ख्यालः अच्छा वेंटिलेशन के साथ नई गाइडलाइन में डॉ. के विजयराघवन के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि, कोरोना के लिए मास्क लगाना पर विशेष जोर दिया गया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है. वहीं, कार्यालय की ओर से सफाई पर भी विशेष जोर दिया गया है.

अच्छी वेंटिलेशन जरूरीः डॉ. के विजयराघवन के कार्यालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, घरों और दफ्तारों में कोरोना के फैसने का डर बना रहता है. ऐसे में सही और उचित वैंटिलेशन संक्रमण के जोखिम को कम करता है. कार्यालय का कहना है कि, जिस तरह किसी खराब गंध को कमरे से बाहर निकालने के लिए खिड़कियां खोल दी जाती है, उसी तरह कोरोना संक्रमण को अच्छी वैंटिलेशन के जिरए घर से देना चाहिए.

नई एडवाइजरी जारीः डॉ. के विजयराघवन के कार्यालय की ओर से जारी एडवाइजरी में यह भी जानकारी दी है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की छींक नाक से निकले ड्रापलेट को 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दो मीटर तक दूर फेंक सकती है. जहां पर यह ड्रॉपलेट गिरेगा वो जगह भी संक्रमित हो जाएगी और और वहां की हवा भी कोरोना संक्रमित हो जाएगी. ये वहां से गुजरने वालों लोग भी इसके संक्रमित हो सकते हैं.

Postedt by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें