13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर व संसाधनों के अभाव का दंश झेल रहा इचाक सीएचसी, इचाक में एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे सवा लाख की आबादी

वर्तमान समय में अस्पताल का सारा दारोमदार प्रभारी चिकित्सक के अलावा फार्मासिस्ट रमेश कुमार गुप्ता, बीपीएम अनिता तिर्की, लेखा प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, एएनएम मेरी मेलिड कुजूर, ज्योति कुमारी, किरण पासवान, एलिजाबेथ केरकेट्टा, सुचिता तिर्की, अंजू कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजू कुमारी, राजू कुमार, विकास कुमार, एनजीओ के सुनीता कुमारी, सावित्री, सुमन, स्मिता, राजेंद्र, सुषमा कुमारी, राजेश्वर समेत एनजीओ के स्वास्थ्य कर्मियों के कंधों पर है. सभी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना काल में बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

हजारीबाग : कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर जहां आम जनजीवन तबाह हो रहा है. वहीं इचाक प्रखंड के करीब 1.25 लाख लोगों की स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इन दिनों चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मशीनरी संसाधनों की कमी का दंश झेल रहा है. चिकित्सक व संसाधन का अभाव होने के कारण यहां कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज जल्दी भर्ती होना नहीं चाहता है. फिलहाल कोविड आइसोलेशन वार्ड में एक भी मरीज नहीं है.

फिलहाल इन पर है दारोमदार :

वर्तमान समय में अस्पताल का सारा दारोमदार प्रभारी चिकित्सक के अलावा फार्मासिस्ट रमेश कुमार गुप्ता, बीपीएम अनिता तिर्की, लेखा प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, एएनएम मेरी मेलिड कुजूर, ज्योति कुमारी, किरण पासवान, एलिजाबेथ केरकेट्टा, सुचिता तिर्की, अंजू कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजू कुमारी, राजू कुमार, विकास कुमार, एनजीओ के सुनीता कुमारी, सावित्री, सुमन, स्मिता, राजेंद्र, सुषमा कुमारी, राजेश्वर समेत एनजीओ के स्वास्थ्य कर्मियों के कंधों पर है. सभी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना काल में बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें