Shani Retrograde 2021: शनि की उल्टी चाल 23 मई से शुरू हो जाएगी. शनि के ये चाल काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. शनि का वक्री होना सबसे अधिक शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीड़ित जातकों को परेशान करता है. धनु, मकर और कुंभ वालों पर इस समय शनि की साढ़े साती तो मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. आइए जानते है शनि की उल्टी चाल किन लोगों को करेगा सबसे अधिक परेशान…
शनि की उल्टी चाल से धनु, मकर और कुंभ राशि वालों को सबसे अधिक परेशानी बढ़ जाएंगी. इन राशि वालों को धन हानि होने की आशंका है. वहीं, दुश्मनी बढ़ने का खतरा भी बना रहेगा. पिता से मतभेद होंगे. इस दौरान कोई भी नया शुरू न करें. धोखा मिलने के प्रबल आसार रहेंगे. काम का बोझ बढ़ने से मानसिक तनाव होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी. इस समय स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
इस समय मिथुन और तुला राशि पर शनि ढैय्या का प्रकोप है. शनि ढैय्या से पीड़ित मिथुन और तुला राशि वालों की भी मुश्किले बढ़ सकती हैं. इन राशियों के जातकों को स्वास्थ्य और करियर को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान हेल्थ काफी ज्यादा बिगड़ने के आसार रहेंगे. इसलिए इस तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है. लंबी यात्रा से बचें. खान-पान का ध्यान रखें. वहीं, करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. बिजनेस में घाटा हो सकता है. साझेदारी के काम में सतर्क रहें.
हनुमान जी की पूजा करने से शनि का अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है. इसलिए मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद सुंदरकांड का पाठ करें. सुंदरकांड का पाठ करने पर शनि दोष से राहत मिलती है. शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. भगवान शिव की पूजा से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शनि मंत्रों का जाप करें और शनिवार के दिन शनि से जुड़ी चीजों का दान करें. बुजुर्गों का सम्मान करें, पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाएं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha