India Tour Of Engaland 2021 : विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की पुरुष टीम के साथ यूके जाएंगे. भरत को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के लिए कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, जो अभी-अभी कोविड -19 से उबरे हैं. हालांकि साहा 2 जून को यूके के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में बायो-बबल में प्रवेश करने के लिए समय पर ठीक हो गए हैं पर चयन समिति ने कोई रिस्क ना लेते हुए और COVID-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भरत को टीन में शामिल करने का फैसला किया.
न्यूज एजेन्सी एएनआई को एक सूत्र ने बताया कि विकेटकीपिंग विशेष काम है. ऋद्धिमान साहा अभी कोरोना से उबर रहे हैं. ऐसे में अगर वे समय पर फिट नहीं होते हैं तो टीम को दूसरे विकेटकीपर की जरूरत होगी, क्योंकि यह दौरा लगभग तीन महीने लंबा है. टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी जगह मिली हे. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए यूके रवाना होने से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए एक फुलप्रूफ योजना बनाई है.
Also Read: IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद क्या कर रहे हैं धौनी, वाइफ साक्षी ने वीडियो शेयर कर खोला राज
तैयार किए गए रोडमैप में सभी खिलाड़ियों के लिए चार्टर विमानों में बुधवार को मुंबई में इकट्ठा होने से पहले तीन आरटी-पीसीआर परीक्षणों से गुजरने की व्यवस्था की गयी है. भारतीय खिलाड़ियों को यूके के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरा COVID-19 वैक्सीन भी दिया जाएगा. बता दें कि 27 साल के आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा है. उन्होंने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 की औसत से 4283 रन बनाए हैं. 308 रन उनका उच्चतम स्कोर है.
भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस मंजूरी के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर; फिटनेस मंजूरी के अधीन)