14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद क्या कर रहे हैं धौनी, वाइफ साक्षी ने वीडियो शेयर कर खोला राज

साक्षी सिंह धौनी ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडिया शेयर किया है. संभवत: यह वीडियो धौनी के रांची स्थित फॉर्म हाउस का है.

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी तक जारी है. वहीं कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बादा आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. IPL 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. फैंस के इस इंतजार को धौनी की वाइफ साक्षी ने अपने एक वीडियो से खत्म कर दिया है.

साक्षी सिंह धौनी ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडिया शेयर किया है. संभवत: यह वीडियो धौनी के रांची स्थित फॉर्म हाउस का है. इस वीडियो में फैंस को धौनी की एक झलक देखने को मिलती है. वीडियो में धौनी एक गेंद फेंकते नजर आते हैं जिसके उनका पालतू कुत्ता पकड़ते हुए दिखायी देता है. IPL 2021 के स्थगित होने के बाद फैंस को धौनी की यह पहली झलक मिली. बता दें कि इंस्टाग्राम पर अक्सर तमाम फैंस वाइफ साक्षी से धौनी की फोटो या वीडियो साझा करने की गुजारिश करते रहते हैं.

Also Read: पूर्व महिला क्रिकेटर के लिए मसीहा बने कप्तान कोहली, कोरोना संक्रमित मां के इलाज के लिए ऐसे की मदद

साक्षी सिंह धौनी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर फैंस खुल कर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक आकांउट से भी इस वीडियो पर कमेंट किया गया. “थाला इन येलो” वीडियो पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कमेंट किया. वहीं बता दें कि पिछले रविवार को तीन बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. यह वीडियो भी लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया. इस वीडियो में धौनी अपने हाथों से जडेजा के ट्रेडमार्क तलवार चलाने की नकल करते हुए दिखते हैं.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें