21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल टनल के बाद मनाली से लेह के बीच बनेगा 4.25 किलोमीटर लंबा सुरंग, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, ये होगी खासियत…

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने मनाली से लेह के बीच 5,091 मीटर ऊंचे शिंकुन ला दर्रे के नीचे 4.25 किलोमीटर सुरंग बनाने का फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए बाॅर्डर रोड आॅर्गनाइजेशन को आदेश दे दिया है.

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने मनाली से लेह के बीच 5,091 मीटर ऊंचे शिंकुन ला दर्रे के नीचे 4.25 किलोमीटर सुरंग बनाने का फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए बाॅर्डर रोड आॅर्गनाइजेशन को आदेश दे दिया है.

इस टनल के निर्माण का उद्देश भारतीय सेना को सालों भर सामानों की आपूर्ति करना है. इस टनल का निर्माण 2024 तक पूरा होगा. इस टनल का रास्ता बर्फ के कारण बाधित नहीं होगा.

साउथ ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शीर्ष अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की बजाय बीआरओ के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

Also Read: कोरोना पाॅजिटिव मरीज रिकवरी के बाद कब लगवायें वैक्सीन, नयी गाइडलाइन जारी, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी लगेगा वैक्सीन

बीआरओ और एनएचआईडीसीएल दोनों ने मार्च 2021 में मंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दिया था. दोनों प्रस्तावों का अध्ययन करने के बाद रक्षा मंत्रालय ने छोटी सुरंग के पक्ष में फैसला किया है. NHIDCL ने लंबे सुरंग का प्रस्ताव दिया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें