18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में दो दिनों बाद दैनिक कोरोना संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आये, 594 लोगों की हुई मौत

Maharashtra, Daily Corona Infection Cases, COVID-19 : मुंबई : महाराष्ट्र में दो दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के दैनिक नये संक्रमण की संख्या 34031 रही. मालूम हो कि 17 मई को 26,616 और 18 मई को 28,438 दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे.

मुंबई : महाराष्ट्र में दो दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के दैनिक नये संक्रमण की संख्या 34031 रही. मालूम हो कि 17 मई को 26,616 और 18 मई को 28,438 दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,457 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं, 594 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई है. महाराष्ट्र में अब भी चार लाख से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. राज्य में रिकवरी दर 91.06 फीसदी और मृत्यु दर 1.54 फीसदी है.

मालूम हो कि महाराष्ट्र में 18 मई को कोरोना के कुल 28,438 दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे. जबकि, कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या 679 थी. वहीं, 17 मई को महाराष्ट्र में दैनिक कोरोना संक्रमण के 26,616 नये मामले सामने आये थे. वहीं, मरनेवालों की संख्या 516 थी.

महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,18,74,364 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें 54,67,537 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 49,78,937 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि, राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण कुल 84,371 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 30,59,095 लोग अब भी होम कोरेंटिन हैं. वहीं, संस्थागत कोरेंटिन में रहनेवालों की संख्या 23,828 है.

दिनांक नये मामले मौतें

18 मई 28,438 679

17 मई 26,616 516

16 मई 34,389 974

15 मई 34,848 960

14 मई 39923 695

13 मई 42582 850

12 मई 46781 816

11 मई 40956 793

10 मई 37236 549

9 मई 60226 572

8 मई 53605 864

7 मई 54022 898

6 मई 62194 853

5 मई 57640 920

4 मई 51880 891

3 मई 48621 567

2 मई 56647 669

1 मई 63282 802

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें