केबीसी के सीजन 13 की शुरूआत जल्द होने वाली है. इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन खोली जा चुकी है. 10 मई से सोनी लिव एप पर शो के लिए पूछे जा रहे सवाल के जवाब को देकर आप केबीसी की हॉटसीट में बैठने का मौका मिल सकते है. अब तक शो के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन, तुलसी पत्ता, स्वेज नहर, और ओलंपिक खेलों और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से जुड़े सवाल भी सीजन 13 में रजिस्टर करने के लिए पूछे गए हैं. आज अमिताभ बच्चन ने केबीसी रजिस्ट्रेशन का दसवां सवाल पूछा गया है.
आज का सवाल
Q. वर्ष 2021 में पर्सिवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा
A) मंगल
B) शुक्र
C) बृहस्पति
D) गैनिमीड
इस सवाल का सही जवाब मंगल है
ये था 17 मई का सवाल
Q. भारत में कौन सा पद धारण करने वाले सुकुमार सेन पहले और सुशील चंद्रा सबसे हाल के व्यक्ति हैं
A) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
C) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
D) भारत के महान्यायवादी
इस सवाल का सही जवाब भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त है
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Sonyliv वेबसाइट या एप पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से कॉन्टेक्ट किया जाएगा. SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. लास्ट राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाएगा.
स्टेप 1- रजिस्ट्रेशन
सोनी टीवी पर 10 मई से केबीसी के 13वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्चन हर रात 9:00 बजे एक नया सवाल पूछ रहे हैं. आप इन सवालों के जवाब एसएमएस या सोनी लिव के जरिए दे सकते हैं.
स्टेप 2- स्क्रीनिंग
जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के सवालों का सही जवाब देंगे उन्हें आगे के मूल्यांकन के लिए शो के प्रोडक्शन हाउस की टीम कॉन्टेक्ट करेगी.
स्टेप 3- ऑनलाइन ऑडिशन
SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और एक वीडियो भी उनसे लिया जाएगा. हालांकि इस पूरे प्रोसेस को समझने के लिए सोनी लिव एप पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है.
स्टेप 4- इंटरव्यू
अंतिम और फाइनल राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा. बता दें कि पिछले बार ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में लाइव ऑडियंस का कॉन्सेप्ट खत्म कर दिया गया था. वहीं लाइफलाइन में बदलाव किया गया था. ‘Audience Poll’ लाइफलाइन की जगह नई लाइफलाइन ‘Video A Friend’ शुरू की गई थी.
Posted BY: Shaurya Punj