13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनतीजा रही वेज रिवीजन की बैठक, BSL सहित सेल के 56 हजार कर्मियों को फिर लगी निराशा हाथ, जानें कब होगी अगली बैठक

Jharkhand News (बोकारो) : BSL सहित सेल कर्मियों के लंबित वेज रिवीजन को लेकर NJCS यूनियन के शीर्ष नेताओं की वर्चुअल बैठक प्रबंधन के साथ मंगलवार को हुई. NJCS यूनियन की बैठक बिना किसी फैसले के खत्म हो गयी. अब एक बार फिर 24 मई 2021 को NJCS यूनियन के शीर्ष नेताओं की सेल चेयरमैन के साथ बैठक होगी. NJCS की बैठक बेनतीजा समाप्त होने से बीएसएल के 9500 सहित सेल के 56 हजार कर्मचारियों में एक बार फिर निराशा छा गयी. सभी बैठक की ओर टकटकी लगाए बैठे थे.

Jharkhand News (सुनील तिवारी, बोकारो) : BSL सहित सेल कर्मियों के लंबित वेज रिवीजन को लेकर NJCS यूनियन के शीर्ष नेताओं की वर्चुअल बैठक प्रबंधन के साथ मंगलवार को हुई. NJCS यूनियन की बैठक बिना किसी फैसले के खत्म हो गयी. अब एक बार फिर 24 मई 2021 को NJCS यूनियन के शीर्ष नेताओं की सेल चेयरमैन के साथ बैठक होगी. NJCS की बैठक बेनतीजा समाप्त होने से बीएसएल के 9500 सहित सेल के 56 हजार कर्मचारियों में एक बार फिर निराशा छा गयी. सभी बैठक की ओर टकटकी लगाए बैठे थे.

बैठक में सभी यूनियन नेताओं ने 15 फीसदी एमजीबी, 35 फीसदी पर्क्स और 9 फीसदी पेंशन राशि देने की मांग की. सभी नेताओं ने कोरोना से दिवंगत हुए सेल कर्मियों के आश्रित को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति देने, कर्मियों का इंश्योरेंस करने, भिलाई और बोकारो में सस्पेंड हुए कर्मियों का सस्पेंशन समाप्त कर ज्वाइनिंग देने, हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ की भर्ती करने की मांग की. बैठक में पांचों सेंट्रल यूनियन (एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस) के प्रमुख नेता शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि वेतन समझौत 01 जनवरी, 2017 से लंबित है.

2012 के बेस पर कर्मचारियों का वेज रिवीजन

बैठक में सेल प्रबंधन ने कहा कि अधिकारियों का वेज रिवीजन 2007 के बेस पर हो रहा है. कर्मचारियों का वेज रिवीजन 2012 के बेस पर हो रहा है. इसलिए दोनों की तुलना करना उचित नहीं है. वहीं, डायरेक्टर फाइनेंस ने कहा कि प्रबंधन द्वारा पूर्व में दिये गये ऑफर में 680 करोड़ का खर्च आ रहा है. इसके अतिरिक्त 50 करोड़ प्रबंधन और देने को तैयार है. जो हमने पूर्व में प्रस्ताव दिया है उसमें वरिष्ठ कर्मचारियों को अधिक लाभ हो रहा है. कनिष्ठ कर्मचारियों को कम लाभ हो रहा है. उन्होंने 50 करोड़ को कैसे डिस्ट्रिब्यूट करें, इसके लिए एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया. जिसे यूनियन नेताओं ने खारिज कर दिया. कहा कि जिस तरह का वेज रिवीजन चला आ रहा है. आप उसी तरह का प्रस्ताव दीजिए.

Also Read: झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन के सहयोगी रहे चंदनकियारी के पूर्व विधायक व झामुमों नेता हारू रजवार का निधन, कोरोना से थे पीड़ित
यूनियन नेता आपस में मीटिंग कर एक राय बनायेंगे

करीब 2:30 बजे सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने मीटिंग ज्वाइन किया. उन्होंने यूनियन नेताओं से अनुरोध किया कि कंपनी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए डिमांड रखा जाये. चेयरमैन से काफी देर तक चर्चा के बाद यह निर्णय हुआ कि 24 मई को चेयरमैन के साथ पांचों एनजेसीएस यूनियन के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. यह बैठक 24 मई को दोपहर 2:00 बजे रखी गयी है. उससे पहले सभी यूनियन नेता आपस में मीटिंग कर एक राय बनाएंगे.

बैठक में इंटक यूनियन से डॉ जी संजीवा रेड्डी, एसके बघेल, वंश बहादुर सिंह, बीएन चौबे, डीएस पाणीकर, हरजीत सिंह, चंद्रशेखर पोड़े, सीटू से तपन सेन, ललित मोहन मिश्रा, एचएमएस से संजय वधावकर, राजेंद्र सिंह, बीएमएस से डीके पांडे, हिमांशु बल, एटक से रामेन्द्र कुमार, डी आदिनारायण, प्रबन्धन की तरफ से चेयरमैन सोमा मंडल, डायरेक्टर फाइनेंस अमित सेन, ईडी पीएंडए केके सिंह आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें