कोरोना महामारी के बीच राजस्थान की सियासी सरगर्मी तेज होते जा रही है. कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस हाईकमान एक्शन में आ गई है. इधर, कांग्रेस के एक और विधायक मदन प्रजापत ने गहलोत सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई मामले को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर निशाना साधा है. मदन ने कहा है कि जिले में अधिकारी हम विधायकों की बात नहीं सुन रहे हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना होगा. हेमाराम के इस्तीफे पर प्रजापत ने कहा है कि उनके इस्तीफे पर हाईकमान को सोचना होगा, वे एक भावुक और सीनियर नेता हैं.
एक्शन में हाईकमान- वहीं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस हाईकमान एक्शन में आ गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह हमारा घर का मामला है, हम इसे जल्द सुलझा लेंगे. सीएम भी इस मामले को संज्ञान में लिए हैं. बताया जा रहा है कि विधायक के इस्तीफे पर प्रभारी महासचिव अजय माकन भी नजर बनाए हुए हैं.
पायलट और गहलोत गुट के बीच तकरार- राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर तकरार जारी है. सचिन पायलट गुट राज्य में जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करने के पक्ष में हैं, जबकि गहलोत खेमा अभी कोरोना की वजह से कैबिनेट विस्तार को लेकर टालमटोल कर रही है.
Posted By: Avinish Kumar Mishra