19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoWin पर स्लॉट बुक करने में हो रही है परेशानी? IIM और NIT के पूर्व छात्रों ने वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए बनाया नया ऐप

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) ने देश में तबाही मचा रखी है. इस बीच देश में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी वैक्सीन की सुविधा प्रदान कर दी है. 1 मई से देश के कई राज्यों ने 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) की शुरुआत कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना अनिवार्य किया गया है. कोविन (Co-Win) पर स्लॉट बुक करने में कई जगहों पर परेशानी हो रही है. ऐसे में आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) के पूर्व छात्रों ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिससे आसानी से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) ने देश में तबाही मचा रखी है. इस बीच देश में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी वैक्सीन की सुविधा प्रदान कर दी है. 1 मई से देश के कई राज्यों ने 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) की शुरुआत कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना अनिवार्य किया गया है. कोविन (Co-Win) पर स्लॉट बुक करने में कई जगहों पर परेशानी हो रही है. ऐसे में आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) के पूर्व छात्रों ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिससे आसानी से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है.

बता दें कि 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लेने से पहले कोविन पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और वहीं पर स्लॉट बुक भी करना होगा. इसके बाद ही वे वैक्सीन ले सकते हैं. देश के काफी संख्या में लोग स्लॉट बुक करने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं. इसकी वजह से कई बार वेबसाइट पर स्लॉट बुक करने में परेशानी हो रही है. पूर्व छात्रों ने बुकिंग के लिए जो नया ऐप बनाया गया वह ‘localiti.io’ है.

इस ऐप को एनआईटी, कुरुक्षेत्र के पूर्व छात्र पार्तिक मदान, आईएमएम रोहतक और एनआईटी कुरुक्षेत्र के पूर्व छात्र प्रतीक सिंह और Ixigo के पूर्व कर्मचारी भारत भूषण ने मिलकर विकसित किया है. शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर उनके प्रयास की सराहना की है. इस ऐप को 1 मई को लॉन्च किया गया है और 6 मई तक इसके माध्यम से करीब 10 हजार लोगों ने अपने वैक्सीन का स्लॉट बुक किया है.

Also Read:
कब लें वैक्सीन की दूसरी डोज ? वैज्ञानिकों ने बताया कब होगा इसका सबसे ज्यादा असर, कितना रखना है अंतर

यह ऐप localiti.io एक नेबरहुड बेस्ड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है. इससे स्लॉट बुक करते समय बार बार पेज को रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐप के लिए डेटा को को-विन एपीआई पोर्टल से रीयलटाइम आधार पर प्राप्त किया जाता है. इसलिए लोगों को एप पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले को-विन पोर्टल पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ऐप विकसित करने वाले छात्रों ने कहा कि उन्होंने 1 मई से केंद्र सरकार द्वारा तीसरे टीकाकरण अभियान की घोषणा के बाद ऐप लॉन्च किया. लोगों को उनके इलाके में स्लॉट की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करने के लिए इसे लॉन्च किया गया था. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई विश्वविद्यालय और संस्थान के छात्र ऑनलाइन डेटा उपलब्ध कराने में सरकार की मदद कर रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें