20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारवासियों को कब से मिलेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक की डोज? स्वास्थ्य सचिव ने बताया

Bihar covid 19 vaccine News In Hindi, Sputnik V vaccine: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य को विभिन्न तिथियों को कोरोना टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को और 18-44 वर्ष के लोगों के लिए अगल-अलग किस्तों में करीब 16 लाख डोज से अधिक वैक्सीन मिलेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए राज्य को अलग-अलग तिथियों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जायेगी. 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 21 मई से एक जून तक कुल 10 लाख 45 हजार डोज मिलेगा.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य को विभिन्न तिथियों को कोरोना टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को और 18-44 वर्ष के लोगों के लिए अगल-अलग किस्तों में करीब 16 लाख डोज से अधिक वैक्सीन मिलेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए राज्य को अलग-अलग तिथियों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जायेगी. 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 21 मई से एक जून तक कुल 10 लाख 45 हजार डोज मिलेगी.

उन्होंने बताया 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण करने के लिए 72 प्रतिशत वैक्सीनेशन साइट ग्रामीण इलाकों में बनाया गया है जबकि, इस आयु वर्ग के लोगों के लिए शहरी क्षेत्रों में 28 प्रतिशत वैक्सीनेशन साइट बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए कुल छह लाख 89 हजार 250 डोज 20 से 24 मई के बीच मिलेगी. 20 मई को राज्य को दो लाख डोज, 23 मई को दो लाख डोज और दो लाख 89 हजार 250 डोज मिलेगी.

उन्होंने बताया कि 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए 50 प्रतिशत वैक्सीन सत्र शहरी क्षेत्रों में जबकि 50 प्रतिशत वैक्सीन सत्र ग्रामीण इलाकों में आयोजित किया जायेगा. वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध है उससे टीकाकरण किया जा रहा है. अभी तक राज्य में 92 लाख 58 हजार 939 डोज दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा राज्य को जब से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का आवंटन मिलेगा तब से उसका वैक्सीनेशन भी किया जायेगा. फिलहाल अभी राज्य को स्पूतनिक का आवंटन नहीं मिला है.

Also Read: PMCH में हुआ था ऑक्सीजन का फर्जीवाड़ा? प्रशासन ने High Court में दिया ये जवाब

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें