11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पर राजनीतिक जंग : भाजपा ने जारी किया कांग्रेस का टूलकिट तो कांग्रेस ने दी केस करने की धमकी

कोरोना महामारी को लेकर भाजपा-कांग्रेस में राजनीतिक जंग शुरू हो गई है. महामारी के खिलाफ प्रबंधन को लेकर देश-दुनिया में मोदी सरकार की हो रही आलोचना के बीच मंगलवार को टूलकिट मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. इसके पहले, किसान आंदोलन को लेकर टूलकिट मामले ने तूल पकड़ा था. मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस टूलकिट का इस्तेमाल कर दी है. इस आरोप के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

नई दिल्‍ली : कोरोना महामारी को लेकर भाजपा-कांग्रेस में राजनीतिक जंग शुरू हो गई है. महामारी के खिलाफ प्रबंधन को लेकर देश-दुनिया में मोदी सरकार की हो रही आलोचना के बीच मंगलवार को टूलकिट मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. इसके पहले, किसान आंदोलन को लेकर टूलकिट मामले ने तूल पकड़ा था. मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस टूलकिट का इस्तेमाल कर दी है. इस आरोप के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने भाजपा की ओर से फर्जी टूलकिट प्रसारित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी के मामले में केस दर्ज कराने की धमकी तक दे दी है. राजीव गौड़ा ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि भाजपा ‘कोविड कुप्रबंधन’ पर फर्जी टूलकिट के जरिए दुष्प्रचार कर रही है. इसे कांग्रेस के शोध विभाग से जोड़ रही है. हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं.

दरअसल, मंगलवाार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देश के लोगों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुएकहा कि संकट के इस काल में विपक्षी दल की ‘गिद्धों की राजनीति’ उजागर हुई है. उन्होंने एक टूलकिट का हवाला देते हुए दावा किया कि महामारी के समय इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस भारत और प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की मुहिम में जुट गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है, तो कांग्रेस अपने राजनीति स्वार्थ के लिए भारत को पूरी दुनिया में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

संबित पात्रा ने अपने आरोपों में आगे कहा कि कोरोना का जो नया स्ट्रेन आया है उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत का स्ट्रेन कहने से मना कर दिया है, लेकिन कांग्रेस इसे ‘इंडियन स्ट्रेन’ और उससे भी आगे बढ़कर ‘‘मोदी स्ट्रेन” के नाम से प्रसारित कर रही है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है. कहीं न कहीं देश को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने के लिए एक वायरस को भारत के नाम और प्रधानमंत्री के नाम पर फैलाने करने की चेष्टा की जा रही है. मुझे लगता है यह कांग्रेस पार्टी के असली चेहरे को दर्शाता है.

क्या है टूलकिट

टूलकिट एक प्रकार का दस्तावेज होता है, जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे शामिल किए जाते हैं. अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है. हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आया था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी.

Also Read: पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों को दी हिदायत, दवा और चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें