Gold Price latest news : ग्लोबल मार्केट (Global market) में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के ट्रेंड की वजह से डोमेस्टिक बुलियन मार्केट (Domestic bullion markets) में मंगलवार को सोना (Gold) 333 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. दिल्ली के बुलियन मार्केट (Delhi bullion market) में मंगलवार को सोना 333 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 47,833 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बेचा गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली बुलियन मार्केट में सोने 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बेचा गया था.
इसके साथ ही, डोमेस्टिक लेवल पर डिमांड बढ़ने की वजह से चांदी भी 2,021 रुपये के उछाल के साथ 73,122 रुपये प्रति किलो पर बेची गई. इससे पहले सोमवार को चांदी 71,101 रुपये प्रतिकिलो की दर पर बंद हुई थी. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना मुनाफे के साथ प्रति औंस 1,869 डॉलर बोला गया, जबकि चांदी 28.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल देखा गया.
फ्यूचर मार्केट में डिमांड में कमी आने की वजह से सटोरियों की ओर से सौदे के आकार को घटा दिया गया, जिसकी वजह से सोने के भाव में करीब 171 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को फ्यूचर मार्केट में गिरावट के साथ सोना करीब 48,303 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बेचा गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर जून महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 171 रुपये यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 48,303 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 6,693 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
मजबूत हाजिर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ा दिया, जिसकी वजह से फ्यूचर मार्केट और एमसीएक्स में चांदी की कीमतों की चमक बढ़ गइ्र. मंगलवार को फ्यूचर मार्केट में चांदी की कीमत 469 रुपये की तेजी के साथ 73,793 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 469 रुपये यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 73,793 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 12,370 लॉट के लिए सौदे किए गए.
माकेर्ट एक्सपर्ट्स की मानें, तो कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 1,869.80 डॉलर प्रति औंस हो गई. इसके विपरीत, डोमेस्टिक मार्केट में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 28.64 डॉलर प्रति औंस हो गया. ग्लोबल ट्रेंड से बुलियन मार्केट में 333 रुपये महंगा हुआ सोना तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.