Australia Tour of West Indies: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 23 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में डेविड वॉर्नर स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस की वापसी हुई है, लेकिन कोरोना वायरस नियमों की वजह से मार्नस लाबुशेन को नहीं चुना गया है. वहीं टीम में भारतीय मूल के तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को भी शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है.
बता दें कि जुलाई में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम मे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, मिचेल मार्स, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और लेग स्पिनर मिचेल स्वीपसन शामिल हैं. मालूम हो कि इस दौरे का टीम की कमान एरॉन फिंच के हाथों में होगी.
Also Read: एक बार फिर बाहर निकला मैच फिक्सिंग का जिन्न, भारत की ENG और AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज फिक्सिंग को लेकर अब आयी ये खबर
बता दें कि भारतीय मूल के तनवीर संघा मात्र 19 साल के हैं और न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम के साथ गए थे. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. सांघा स्पिन गेंदबाज हैं. वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में चुने जाने वाले भारतीय मूल के दूसरे खिलाड़ी हैं. तनवीर से पहले 2015 में गुरेंद्र संधू भी ऑस्टेलियन टीम में चुने गए थे. गौरतलब है कि संघा के पिता जोगा संघा एक टैक्सी ड्राइवर है. वह पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) के रहने वाले हैं. जोगा साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई करने गए और फिर वो वहीं बस गए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच, एगर, बेहरेनडोर्फ, कैरी, कमिंस, हेजलवुड, हेनरिक्स, मार्श, मैक्सवेल, रिले, फिलिप, झाय, केन, तनवीर, शॉर्ट, स्मिथ, स्टॉर्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा.