13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार करा रही थी गंडक नदी के बिहार की सीमा में चैनल का निर्माण, नीतीश कुमार ने रुकवाया

बिहार की सीमा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंडक नदी के चैनल का निर्माण कराया जा रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की टीम ने स्थल निरीक्षण कर काम रुकवा दिया है. इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है.

पटना. बिहार की सीमा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंडक नदी के चैनल का निर्माण कराया जा रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की टीम ने स्थल निरीक्षण कर काम रुकवा दिया है. इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है. यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को ट्वीट कर दी है.

मंत्री संजय कुमार झा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अखबार से खबर मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पश्चिमी चंपारण के ठकराहा प्रखंड की हरपुर पंचायत में गंडक नदी के चैनल का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी.

जल संसाधन विभाग की टीम ने रविवार को स्थल निरीक्षण कर कार्य रोक दिया है. जल संसाधन विभाग बिहार के अभियंताओं की टीम ने रविवार को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण एलाइनमेंट से हट कर कराया जा रहा था.

इस कार्य के लिए राज्य के जल संसाधन विभाग ने अभी एनओसी नहीं दिया है. बिहार के भू-भाग में चैनल निर्माण पर जल संसाधन विभाग ने गत 30 अप्रैल को ही रोक लगा दी थी, पर ठेकेदार द्वारा रात में जाकर कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी. अब इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है.

चैनल का निर्माण जांच के बाद शुरू होगा

जल संसाधन विभाग ने कहा है कि आगे इस चैनल का निर्माण मेथेमेटिकल मॉडल के आधार पर अध्ययन के बाद शुरू होगा. जल संसाधन विभाग इस बात का ध्यान रखेगा कि इस चैनल के निर्माण से गंडक नदी के पूर्वी तटबंध की सुरक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े.

एलाइनमेंट के मुताबिक गंडक नदी के इस चैनल को बिहार के भू-भाग में पश्चिमी चंपारण के भितहा प्रखंड के चंदरपुर रिटायर लाइन बांध के सामने दूरी 1.86 किमी से प्रारंभ होकर ठकराहा प्रखंड की हरपुर पंचायत अंतर्गत मुकौना गांव के पास रोहुआ नाला में मिलाने का प्रस्ताव है. इसकी प्रस्तावित लंबाई 10 किलोमीटर है.

निरीक्षण में पाया गया कि चैनल का निर्माण इस एलाइनमेंट से हट कर कराया जा रहा है. चैनल के अंतिम छोर (किमी 10) को मुकौना गांव के पास रोहुआ नाला में मिलाने की बजाय इसे हरपुर पंचायत के चिरचिरवा गांव (किमी 6.50) के पास ही ऊंची जमीन को काट कर रोहुआ नाला में मिलाने का कार्य कराया जा रहा था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें