24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: डॉट, नो शॉट एंड आउट! जब ग्लेन मैक्ग्रा की गेंद को खेल नहीं पाए आकाश चोपड़ा, मैच के पहले ही ओवर में लौटे पवेलियन

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने 2003-04 मेजबान ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ दौरा किया था

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने का क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा. साल 2003 में 2003 में डेब्यू करने वाले आकाश चोपड़ा ने 2004 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. ऑस्टेलिया के खिलाफ खेले गये अंतिम टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन काफी खराब था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा अपने पहले ही ओवर में आकाश चोपड़ा को आउट कर देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने 2003-04 मेजबान ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ दौरा किया था. इस दौरे पर किए गये उनके प्रदर्शन के आधार पर ही, 2004 में जब ऑस्ट्रेलिया भारत आयी तब आकाश को टीम में शामिल कर लिया गया. इस सीरीज के पहले ही मैच में वीरेंद्र सहवाग के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने आए आकाश को ग्लेन मैक्ग्रा ने आउट कर दिया. मैच के पहले ही ओवर के चौथी गेंद पर आकाश चोपड़ा शून्य के स्कोर पर आउट हो गये.

Also Read: धौनी के तलवारबाजी वाले वीडियो पर रविंद्र जडेजा ने कप्तान को एक्‍शन के लिए दी ये सलाह, कमेंट हुआ वायरल

आकाश चोपड़ा के आउट होने का यह वीडियो सोशल मीडिया अभी वारल हो रहा है. आकाश चोपड़ा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है, लेकिन इंटरनैशनल क्रिकेट में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. बता दें कि एक बार खुद आकाश चोपड़ा ने यह माना था कि जेसन गिलेस्पी, शोएब अखतर, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा उनके लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज रहे, जिन्हें खेलना मुश्किल था.

वहीं बात इस मैच की करे तो रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपने नाम कर लिया था. माइकल क्लार्क (151) और एडम गिलक्रिस्ट (104) के शानदार शतकों के माध्यम से 474 रन बनाने में सफल रहे. जवाब में, भारत अपनी पहली पारी में 246 रनों पर सिमट गया. मैच जीतने के लिए 457 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से राहुल द्रविड़ (60) और इरफान पठान (55) ने अर्धशतक बनाए लेकिन भारत विशाल लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें