India Tour Of England : झारखंड की विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय को पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 16 जून से शुरू होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. इंद्राणी को तीनों फॉर्मेट के लिए चुना गया है. सोमवार को फोन पर बातचीत के क्रम में इंद्राणी ने बताया कि 19 मई को उन्हें मुंबई में रिपोर्ट करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें पासपोर्ट भी मिल गया है. कोलकाता स्थित उनके घर पर पासपोर्ट ऑफिसर विभूति ने उन्हें पासपोर्ट सौंपा.
धौनी से मिले विकेटकीपिंग के टिप्स : इंद्राणी रॉय ने बताया कि महेंद्र सिंह धौनी मेरे आदर्श हैं और उनसे मुझे विकेटकीपिंग के टिप्स भी मिले. पिछले साल रांची में ट्रेनिंग सेशन के दौरान धौनी सर से बातचीत हुई. तब उन्होंने कहा कि मुझे अपने रिफ्लेक्स तेज करने चाहिए. माही सर से एक या दो चीजें सीख लेना सम्मान की बात है और उनकी सलाह वाकई मेरे काम आयी. इंद्राणी ने आगे बताया कि माही सर के सलाह से ही मेरे खेल में काफी सुधार हुआ.
Also Read: VIDEO: डॉट, नो शॉट एंड आउट! जब ग्लेन मैक्ग्रा की गेंद को खेल नहीं पाए आकाश चोपड़ा, मैच के पहले ही ओवर में लौटे पवेलियन
टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिगेज, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव व सिमरन दिल बहादुर.
टेस्ट व वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.
Posted By : Rajat kumar