पटना. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के प्रयास से पटना स्थित मेदांता अस्पताल में कोविड केंद्र शुरू हो गया है. जहां मरीजों का इलाज आसानी से हो सकेगा. उन्होंने बताया कि डॉ नरेश त्रेहान से बात करके आग्रह किया था. ताकि पटना के मेदांता अस्पताल को कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया जा सके. इसके बाद यह व्यवस्था बहाल हुई है. वर्तमान में मेदांता में 50 बेड़ो के लिए सुविधा दी गयी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे.
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आइसीयू से लेकर ब्लैक फंगस से जुड़े कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ा दी गयी है. संस्थान में अब 50 की जगह 75 बेडों का आइसीयू कर दिया गया है. इसके अलावा 30 की जगह 50 वेंटिलेटर, 40 बेड का एचडीयू, 40 बेड का बाइपेप युक्त एचडीयू, 75 की जगह 115 बेडों का कुल आइसीयू, 40 बेडों का कोविड ब्लैक फंगस वार्ड और 20 बेड का इएनटी फंगस वार्ड बनाया गया है.
इसके साथ ही अब कुल 275 बेडों के ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था कर दी गयी है. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि सोमवार से संबंधित बेड पर मरीज भर्ती होना शुरू कर दिये गये हैं.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) में एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऑक्सीजन बैंक का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा और एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान भी मौजूद रहे.
ऑक्सीजन बैंक में अभी कुल 150 भरा हुआ मेडिकल आक्सीजन सिलेंडर है जिसे आवश्यकतानुसार किसी भी व्यक्ति को बीआइए के किसी सदस्य की अनुशंसा पर नियमानुसार उपलब्ध कराया जा सकेगा. अध्यक्ष ने उद्योग सचिव का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों के प्रयास से ही हमें 600 ऑक्सीजन सिलेंडर अहमदाबाद से प्राप्त करने में सफलता मिली.
प्राप्त 600 सिलेंडर में से 450 सिलेंडर आवश्यकतानुसार राज्य के विभिन्न जगहों पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना पूर्व अध्यक्ष केपीए केसरी के सुझाव के बाद की गयी है. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए उद्योग विभाग ने पर्दे के पीछे रहकर दिन-रात काम किया.
उद्योग मंत्री ने बीआइए की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप केवल उद्यमी ही नहीं हैं, बल्कि समाजसेवी भी हैं. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संजय भरतिया, केपीएस केसरी आदि शामिल हुए. कार्यक्रम बीआइए के महासचिव आशीष रोहतगी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.
Posted by Ashish Jha