भारत में कोरोना के खतरनाक स्तर पर पहुंचने और बायो बबल में खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. 5 मई को आईपीएल स्थगित होने के बाद 13 दिनों बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाफ सोमवार को स्वदेश लौटने में कामयाब हो पाये. स्मिथ, कमिन्स, डेविड वार्नर, रिकी पोंटिंग आदि खिलाड़ी एयर सेशेल्स की उड़ान से अपने देश लौटे.
दरअसल भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सभी उड़ानों पर रोक लगा दिया था. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पहले भारत से मालदीव जाना पड़ा, फिर वहां 10 दिनों तक समय गुजारने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने का रास्ता साफ हो पाया.
ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल थे 38 खिलाड़ी और अधिकारी
मालूम हो आईपीएल में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया से खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लेते हैं. मालदीव में ऑस्ट्रेलिया दल में 38 सदस्य शामिल थे, जो 10 दिनों बाद स्वदेश लौटे. जिसमें खिलाड़ी, अधिकारी और कमेंटेटर शामिल थे.
Also Read: IPL 2021 : धौनी ने की रविंद्र जडेजा की तलवारबाजी की नकल, VIDEO वायरल
दो सप्ताह तक कोरेंटिन में रहेंगे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के बाद भी घर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें दो सप्ताह तक अनिवार्य कोरेंटिन में रहना होगा. इस अवधि को पूरा करने के बाद ही उन्हें अपने घर लौटने की अनुमति दी जाएगी. मालूम हो माइक हसी कोरोना निगेटिव आने के बाद दोहा के रास्ते ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra