पटना. अरब सागर में बन रहे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ताउते का बिहार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा़ मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है़ हालांकि आइएमडी पटना ने बताया कि 19 मई को बिहार के पश्चिमी इलाके में ऊंचाई पर बड़े-बड़े बादल बनने की संभावना है़
आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी कोई भी चक्रवाती सिस्टम सक्रिय नहीं है़ जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान की गतिविधियां से बिहार अप्रभावी रहेगा़ हालांकि अगले 48 घंटे पूरे बिहार में उच्चतम तापमान बढ़ा हुआ रहने के आसार हैं.
रविवार को प्रदेश में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है़ प्रदेश में उच्चतम औसत तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है़ सबसे ज्यादा गर्म मध्य और दक्षिण बिहार रहा़
पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया का तापमान सामान्य से केवल एक डिग्री अधिक 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है़ पूर्वी बिहार में पूर्णिया,भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है़
Posted by Ashish Jha