Bihar news: बिहार के नालंदा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जिले के सारे थाना के गिलानी गांव में शादी के दौरान दूल्हे को मिर्गी आ गई, जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद बारातियों को छुड़ाया जा सका.
जानकारी के मुताबिक नालंदा के गिलानी गांव में शादी की रस्में हो रही थी. इसी दौरान जब पंडित जी फेरे के मंत्र पढ़ाने लगे तो दूल्हा गिर पड़ा. दुल्हन पक्ष को मिर्गी की जानकारी मिली तो दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. घटना के बाद वर और वधु पक्ष में काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला.
गांव में बैठी पंचायत– बताया जा रहा है कि जब दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ तो, वधु पक्ष वालों ने दूल्हे के रिश्तेदारों और बारातियों को बंधक बना लिया. दुल्हन पक्ष का कहना था कि शादी में खर्च हुए सारे पैसे दूल्हे के परिवार वालें लौटाएं. इसके बाद गांव में पंचायत बैठी, जिसके बाद दुल्हे और बारातियों को छोड़ा गया. वहीं घटना के बाद पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की.
लॉकडाउन में शादी को लेकर ये है नियम- बिहार सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने को लेकर भी आदेश जारी किया है. सरकार ने बताया है कि अब बिहार में किसी भी शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक अब शादी से पहले पुलिस स्टेशन पर इस संबंध में सूचित कर परमिशन लेना होगा
Also Read: Lockdown Latest News : कोरोना से कराह रहा देश, देखें कहां-कहां लगा लॉकडाउन, कहां कितनी सख्ती
Posted By: Avinish Kumar Mishra