Coronavirus in Jharkhand (जमशेदपुर) : रांची में कोरोना से संक्रमित 17 वर्षीय युवती समृद्धि उत्कर्ष जिंदगी से जंग लड़ रही है. उनके फेफड़े कोविड से प्रभावित हो चुके हैं. वह रांची स्थित आलम हॉस्पिटल में इलाजरत है. इस कारण डॉक्टरों ने अब ECMO की सलाह दी है.
This young girl (17) has been advised ECMO bed at the earliest possible. Ranchi has only 1 bed which is occupied. PM @narendramodi Ji kindly help. @ManMundra Ji @virendersehwag ji @anandmahindra ji pl help raise the funds for her airlifting to either kol or Del? #TogetherWeCan pic.twitter.com/HupiDy089Y
— KunalSarangi (@KunalSarangi) May 16, 2021
झारखंड में इसकी सिर्फ एक ही मशीन है जो कि रांची स्थित मेडिका अस्पताल में स्थापित है. उक्त मशीन भी फिलहाल खाली नहीं है. समृद्धि की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे देखते हुए पत्रकार ने इस बच्ची की अच्छी चिकित्सा के लिए ट्विटर पर गुहार लगायी थी.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मामले में स्वतः संज्ञान लेकर ट्विटर यूजर से उक्त युवती के मेडिकल दस्तावेजों को मंगाया. रविवार दोपहर में कुणाल षाड़ंगी ने गंभीर रूप से बीमार उक्त युवती को मदद पहुंचाने की कवायद शुरू की.
उन्होंने अपनी ट्विटर हैंडल से युवती के तस्वीरों और चिकित्सकीय जानकारी को साझा करते हुए इस मामले में ट्विटर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा से आग्रह किया कि इस लड़की की मदद की जाये.
कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट में बताया था कि परिवार को आर्थिक सहायता की भी जरूरत है, ताकि एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए कोलकाता या दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया जा सके और जान बचायी जा सके. कुछ घंटों के अंतराल पर ही देश के प्रख्यात उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कुणाल षाड़ंगी के आग्रह को स्वीकार किया और अपनी ट्विटर हैंडल से लिखा कि सहायता कहां करनी है बताया जाये, संपर्क सूत्र मुहैया कराया जाये.
उसके बाद उस युवती के परिजन का अकाउंट नंबर कुणाल षाड़ंगी के माध्यम से आनंद महिंद्रा तक प्रेषित कर दिया गया. कोरोना महामारी के बीच लोगों के बीच हर संभव मदद का प्रयास कर रहे कुणाल षाड़ंगी ने आशा जताया है कि आनंद महिंद्रा के सहयोग, प्रयास और सभी की मेहनत और लोगों की दुआएं जरूर काम करेगी और रांची की बेटी जल्दी ठीक होकर अपने घर वापस आयेगी.
Posted By : Samir Ranjan.