20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की कार्यशैली से नाराज व्यवसायियों की अपील पर बंद रहा पांकी, विधायक के पहल पर खत्म हुआ आंदोलन

Jharkhand News (पांकी-पलामू) : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पांकी के व्यवसायी पुलिसिया व्यवहार से खफा हैं. पुलिस की कार्यशैली से नाराज व्यवसायियों के आह्वान पर रविवार को पांकी बंद रहा. विधायक डाॅ शशिभूषण मेहता की पहल पर व्यवसायी और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता हुई जिससे संतुष्ट होकर व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन बंद को वापस लेने का ऐलान किया. बताया गया कि सोमवार से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का अनुपालन करते हुए फिर से दुकान खुलेगा.

Jharkhand News (पांकी-पलामू) : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पांकी के व्यवसायी पुलिसिया व्यवहार से खफा हैं. पुलिस की कार्यशैली से नाराज व्यवसायियों के आह्वान पर रविवार को पांकी बंद रहा. विधायक डाॅ शशिभूषण मेहता की पहल पर व्यवसायी और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता हुई जिससे संतुष्ट होकर व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन बंद को वापस लेने का ऐलान किया. बताया गया कि सोमवार से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का अनुपालन करते हुए फिर से दुकान खुलेगा.

मालूम हो शनिवार को कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर पुलिस पांकी बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी. आरोप है कि इसी दौरान पुलिस अकारण व्यवसायियों से उलझ गयी. इस दौरान पुलिस ने व्यवसायियों पर लाठी भी चलाया. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. लोगों को गुस्सा पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार के प्रति था. लोगो का कहना था कि इस तरह यह पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी पांकी थाना प्रभारी श्री कुमार पर व्यवसायियों के साथ बदसूलकी करने का आरोप लगा था.

इस बीच फिर से एक बार वैसी घटना की पुनरावृत्ति हो गयी. इससे व्यवसायी काफी खफा थे. व्यवसायियों ने इस पूरे मामले की जानकारी विधायक डाॅ शशिभूषण मेहता को दी. सूचना मिलने पर विधायक डाॅ मेहता पांकी पहुंचे. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पांकी इकाई के पदधारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी.

Also Read: अच्छी खबर : पाकुड़ के मानिकापाड़ा गांव में ग्रामीणों के कड़े नियम से अब तक कोरोना संक्रमण की नहीं हुई इंट्री, गांव में आवागमन है सीमित

बैठक में दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक डाॅ मेहता ने कहा कि पुलिस और आमजनों के बीच मित्रवत व्यवहार रहना चाहिए. नियमों का हवाला देकर व्यवसायी और आमजनों को परेशान करने की कार्यशैली किसी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. विधायक ने पुलिस के पदाधिकारियों को कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे सुनिश्चित करायें.

विधायक ने कहा कि पुलिस अपराधियों के लिए कालदूत बने और आमजनों के लिए देवदूत की तरह काम करे तभी समाज के अंदर एक बेहतर वातावरण तैयार होगा. यदि पुलिस की छवि को लेकर आमजनों के मन में गलत धारणा बैठ जायेगी, तो फिर आखिर मित्रवत व्यवहार कैस कायम होगा? इसलिए पुलिस को कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे पुलिस के प्रति आमजनों के मन में आक्रोश पैदा हो.

बैठक में मौजूद डीएसपी अनूप बडाईक ने विधायक डाॅ मेहता को भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. वहीं, थाना प्रभारी पवन कुमार का कहना है आमजनों को परेशान करने का इरादा नहीं था. पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी कि कोविड से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी है. इस बात को लेकर नोक-झोंक हो गयी. इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियो ने भीड हटाने के उद्देश्य से लाठी भांजी थी. आगे से ऐसा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों से मिलने चेशायर होम व नंदराज वृद्ध आश्रम पहुंचे, मिलने वाली सुविधाओं से हुए अवगत, देखें Pics

बैठक के बाद विधायक डाॅ मेहता ने कहा सोमवार से पांकी की दुकान खुलेंगी. पांकी थाना प्रभारी के खिलाफ आमजनों ने उनके समक्ष जो शिकायत दर्ज करायी है उससे पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को भी अवगत कराया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें