-
कोरोना महामारी के बीच जमाखोरी और कालाबाजारी चरम पर
-
कांग्रेस का हाथ जमाखोरों, कालाबाजारियों के साथ : मीनाक्षी लेखी
-
7,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नवनीत कालरा और गौरव खन्ना गैंग द्वारा उपलब्ध किए गए
Coronavirus/ BJPvsCongress : कोरोना महामारी के बीच जमाखोरी और कालाबाजारी चरम पर है. इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं. भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ जमाखोरों, कालाबाजारियों के साथ है… नवनीत कालरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस नाम के व्यापारी को पुलिस पकड़ती है. 7,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नवनीत कालरा और गौरव खन्ना गैंग द्वारा उपलब्ध किए गए.
आगे भाजपा सांसद ने कहा कि नवनीत कालरा वही है, जिनका कांग्रेस से रिश्ता है…7,500 कंसंट्रेटर की कीमत 13 करोड़ है….उन्होंने कहा कि कंसंट्रेटर की ये लोग जमाखोरी कर रहे थे. इन्होंने जानबूझकर दिल्ली में कंसंट्रेटर की कमी करने का काम कर रखा था…भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राहुल गांधी और उनके मित्र हाहाकार मचाते कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रखी है. फिर कांग्रेस के लोग कंसंट्रेटर की चोरी, कालाबाजारी, जमाखोरी करते हुए पकड़े जाते हैं.
Also Read: ब्लैक फंगस बीमारी के क्या है लक्षण, किनको है ज्यादा खतरा और क्या है इससे बचे रहने के उपाय ?
श्रीनिवास से पूछताछ : आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जरूरी दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के मामले में भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष बी. वी.श्रीनिवास से शुक्रवार को पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह पूछताछ की गयी. कोर्ट ने चार मई को पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में नेताओं द्वारा रेमडेसिविर दवा हासिल करने और इसे कोविड-19 मरीजों को वितरित करने के मामलों की पड़ताल करने और अपराध के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाने को कहा था.
कंसंट्रेटर की ये लोग जमाखोरी कर रहे थे। इन्होंने जानबूझकर दिल्ली में कंसंट्रेटर की कमी कर रखी थी। राहुल गांधी और उनके मित्र हाहाकार मचाते कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है। फिर कांग्रेस के लोग कंसंट्रेटर की चोरी, कालाबाजारी, जमाखोरी करते हुए पकड़े जाते हैं: मीनाक्षी लेखी, BJP https://t.co/tbHstWdnGZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2021
Posted BY : Amitabh Kumar