क्रिकेट की दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग नेजैसी धाक जमायी है वैसी शोहरत और भी किसी क्रिकेट लीग को नहीं मिली पायी है. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस टुर्नामेंट की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी शामिल होने के लिए आते हैं. इस लीग की शुरुआत 2008 से हुई है और अब तक इसके 14 सीजन कामयाब रहे हैं. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी IPL के बाद अपनी लीग PSL शुरू किया अब इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपनी बात रखी है.
टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने IPL की जमकर तारीफ की है. क्रिकेट पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान वहाब ने कहा कि आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं. “आप आईपीएल की पीएसएल से तुलना नहीं कर सकते, मेरा मानना है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है. उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते हैं, चीजों को संवाद करते हैं, जिस तरह से वे खिलाड़ियों का मसौदा तैयार करते हैं, वह बिल्कुल अलग है.
Also Read: वीरेंद्र सहवाग ऐसे कर रहे हैं कोरोना पीड़ितों की मदद, लोगों ने कहा-एक ही दिल कितनी बार जीतोगे पाजी
वहाब रियाज ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि दुनिया की और कोई क्रिकेट लीग है जो आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. लेकिन अगर कोई लीग है जो इसके पीछे खड़ी है, तो उसे पीएसएल होना चाहिए. दिलचस्प बात यह है कि वहाब ने यह भी कहा कि पीएसएल की गेंदबाजी की गुणवत्ता आईपीएल से अधिक है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि जब गेंदबाजी की बात आती है तो पीएसएल का स्तर आईपीएल या अन्य टी-20 लीगों के मुकाबले काफी बढ़ जाता है. पीएसएल ने इस मामले में सबको साबित कर दिया है.