26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के काढ़े से 50 कोरोना मरीजों को ठीक करने का डॉक्टर ने किया दावा, विभाग ने भेजा नोटिस

सोशल मीडिया पर खासकर व्हाट्सएप पर आपको हर दिन कोरोना संक्रमण का कोई राम बाण इलाज मिलता रहता होगा. आप अच्छी तरह जानते हैं कि इस तरह के वायरस मैसेज पर कितना भरोसा करना है. एक ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक सरकारी डॉक्टर ने शराब के काढ़े से 50 कोरोना संक्रमितों की ठीक करने का दावा किया. सोशल मीडिया पर डॉक्टर के इस दावे को खूब शेयर किया जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमण को लेकर कई तरह की अफवाह है. सोशल मीडिया पर खासकर व्हाट्सएप पर आपको हर दिन कोरोना संक्रमण का कोई राम बाण इलाज मिलता रहता होगा. आप अच्छी तरह जानते हैं कि इस तरह के वायरस मैसेज पर कितना भरोसा करना है. एक ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन प्रशासन से की अपील, भारत की मदद के लिए करें सेना का इस्तेमाल

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शेवगांव तहसील के बोधेगांव कोविड सेंटर में काम कर रहे सरकारी डॉक्टर गणेश भिसे का यह दावा कई सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.इसमें उन्होंने दावा किया है कि देशी शराब की मात्रा काढ़े में 30 एमएल तक होनी चाहिए. इस दावे में उन्होंने यह भी कहा कि इस तरीके से उन्होंने 50 से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ किया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो अपने इस दावे को साबित भी कर सकते हैं.

Also Read: ब्लैक फंगस बीमारी के क्या है लक्षण, किनको है ज्यादा खतरा और क्या है इससे बचे रहने के उपाय ?

वायरल होती हुई खबर जब अहमदनगर जिला प्रशासन को मिली तो उन्होंने इस पर गणेश भिसे को नोटिस भेजा और पूरे मामले पर जवाब मांगा. इस नोटिस के बाद उन्होंने इस दावे को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपना फोन बंद कर लिया. इस पूरे मामले पर शेरगांव सरकारी अस्पताल की प्रमुख डॉक्टर सलमा हिरानी को सामने आना पड़ा और एक बयान देकर बतना पड़ा कि शराब के काढ़े से कोरोना मरीजों के इलाज का दावा पूरी तरह से गलत है, फेक है. इस पर विश्वास ना करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें