11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस के पूछताछ करने पर कांग्रेस नाराज, कहा- हम न डरेंगे, न झुकेंगे

Randeep Singh Surjewala, Youth congress, BV Srinivas : नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करनेवालों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस पूछताछ करना चाहती है कि लोगों की मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास से पूछताछ की.

नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करनेवालों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस पूछताछ करना चाहती है कि लोगों की मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास से पूछताछ की.

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से कांग्रेस में नाराजगी है. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर नाराज कांग्रेस ने कहा है कि ”हम न डरेंगे, न झुकेंगे.” वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर नाराजगी जतायी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”इससे घटिया, बचकाना और घृणित कार्य और क्या हो सकता है? कितना नीचे और गिरेगी मोदी सरकार? कोविड-19 के संकट में फरिश्तों की तरह मदद करनेवाले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास और युवा साथियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही मोदी सरकार का घिनोना व भयानक चेहरा है.”

वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा है कि ”मदद करनेवाले युवा कांग्रेस के साथियों और युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री निवास को दिल्ली पुलिस भेज कोविड-19 के मरीजों की मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है. ऐसी घृणित बदले की कार्यवाही से न हम डरेंगे, न हमारा जज्बा टूटेगा. सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा.”

इधर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”उनका जो फर्ज है वो अहल-ए-सियासत जाने, हमारा काम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे.”

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस ने बी वी श्रीनिवास से लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराये जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं के स्रोत के बारे में जानना चाहा. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की कि लोगों की मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें