15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामारी में लगातार दूसरे साल मनाया जाएगा अक्षय तृतीया, जानिए एक साल में कितना महंगा-सस्ता हुआ सोना

Gold Price on Akshaya Tritiya : पिछले साल 26 अप्रैल 2021 को अक्षय तृतीया के दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 46,536 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिका था. हालांकि, अगस्त 2020 में यह अपने रिकॉर्ड स्तर 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी अधिक भाव पर बिका था, लेकिन इस साल यानी 2021 में जब 14 मई यानी कल शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है, तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 229 रुपये की गिरावट के साथ 47,074 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बेचा जा रहा है. यानी पिछले साल की तुलना में इस साल के अक्षय तृतीया पर सोना करीब 578 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है.

Gold Price on Akshaya Tritiya : इसे महज इत्तफाक कहा जा सकता या फिर महामारी का प्रकोप कि देश में लगातार दूसरे साल लॉकडाउन में अक्षय तृतीया का पावन त्योहार मनाया जाएगा. यह बात दीगर है कि पिछले साल महामारी की शुरुआत की वजह से पूरे देश में एक साथ संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ था, तो इस बार दूसरी लहर के दौरान छिटपुट तरीके से पाबंदियां लागू की गई हैं. अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि जब पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोना धराशायी था, तो इस साल 10 ग्राम सोने की क्या कीमत होगी?

आपको बताते चलें कि पिछले साल जब कोरोना महामारी की शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से वायरस की चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, तब निवेशकों का आकर्षण सोना के प्रति अधिक बढ़ा था, लेकिन घबराहट के माहौल में अप्रैल महीने के दौरान सोना की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी.

कितना महंगा हुआ सोना

पिछले साल 26 अप्रैल 2021 को अक्षय तृतीया के दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 46,536 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिका था. हालांकि, अगस्त 2020 में यह अपने रिकॉर्ड स्तर 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी अधिक भाव पर बिका था, लेकिन इस साल यानी 2021 में जब 14 मई यानी कल शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है, तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 229 रुपये की गिरावट के साथ 47,074 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बेचा जा रहा है. यानी पिछले साल की तुलना में इस साल के अक्षय तृतीया पर सोना करीब 578 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है.

क्या है सोने का ताजा भाव

सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में आई गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 229 रुपये गिरकर 47,074 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. ईद-उल-फितर के अवसर पर गुरुवार यानी 13 मई 2021 को सर्राफा बाजार बंद है, तो पूरे देश में सोना फिलहाल बुधवार के बंद भाव पर ही बिकेगा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले सोने की कीमत मंगलवार यानी 11 मई 2021 को प्रति 10 ग्राम 47,303 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में किस भाव बिक रहा सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति औंस 1,832 डॉलर पर नीचे बोला गया. एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर की मजबूती और बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से सोने के दाम दबाव में आ गए. विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम तीन सप्ताह के ऊंचे दाम से नीचे आ गए हैं. निवेशकों को अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों की भी प्रतीक्षा है.

वायदा बाजार में क्या है सोना का दाम

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया. जिसकी वजह से स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 81 रुपये की हानि के साथ 47,552 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 81 रुपये यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 47,552 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 7,862 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1,831.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पर क्या था सोने का भाव

पिछले साल रविवार यानी 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया मनाया गया था. अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में सोना करीब 40 रुपये सस्ता हुआ था. सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता वाला सोना 24 अप्रैल 2020 को 23 अप्रैल 2020 की तुलना में 10 ग्राम सोना 40 रुपये सस्ता होकर 46,496 रुपये के स्तर पर रह गया था. 23 अप्रैल 2020 को सोने का भाव 46,536 पर पहुंच गया था. हालांकि, वायदा कारोबार में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी.

साल भर पहले वायदा बाजार में चमक गया था सोना

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की थी, जिसकी 24 अप्रैल 2020 को वायदा कारोबार में सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा का भाव 315 रुपये या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसी तरह, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 269 रुपये या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 46,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.

Also Read: अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन कैसे और कहां से खरीदें सोना, जानिए सर्राफा बाजार में क्या है गोल्ड का ताजा भाव…

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें