18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshaya Tritiya 2021/Surya Gochar 2021: अक्षय तृतीया पर होने वाला है सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन, बनेगा त्रिग्रही योग, देखें सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Akshaya Tritiya 2021, Surya Gochar 2021, 14 May 2021: वैशाख मास की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व पड़ रहा है. इस दिन शुक्रवार, 14 मई है. जिस दिन सूर्य देव अपना राशि परिवर्तन भी करने वाले हैं. सूर्य वृष राशि में गोचर करेंगे. आपको बता दें कि बुध और शुक्र पहले से ही इस राशि में विराजमान हैं. उनके गोचर करते ही त्रिग्रही योग बन जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के मौके पर सूर्य का राशि परिवर्तन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है...

Akshaya Tritiya 2021, Surya Gochar 2021, 14 May 2021: वैशाख मास की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व पड़ रहा है. इस दिन शुक्रवार, 14 मई है. जिस दिन सूर्य देव अपना राशि परिवर्तन भी करने वाले हैं. सूर्य वृष राशि में गोचर करेंगे. आपको बता दें कि बुध और शुक्र पहले से ही इस राशि में विराजमान हैं. उनके गोचर करते ही त्रिग्रही योग बन जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के मौके पर सूर्य का राशि परिवर्तन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…

मेष राशि

  • ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक मेष राशि के लिए यह योग शुभ नहीं होगा.

  • उन्हें धन हानि हो सकता है.

  • पारिवारिक समस्याएं भी बढ़ सकती है.

  • साथ ही साथ स्वास्थ्य को लेकर भी वे परेशान रह सकते हैं और भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है.

वृषभ राशि

  • वृषभ राशि के लिए यह योग मिलाजुला रहने वाला है.

  • इस दौरान उनकी मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी.

  • राजनीतिक समेत अन्य समाज सेवा से जुड़े क्षेत्र में संलिप्त लोगों को सफलता व मान सम्मान मिलेगी

  • व्यापार, करियर या स्वास्थ्य को लेकर भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है.

मिथुन राशि

  • मिथुन राशि के लिए भी यह योग सामान्य रहने वाला है.

  • परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है.

  • व्यापार में लाभ होने की संभावना है

  • धन अधिक खर्च हो सकता है.

कर्क राशि

  • कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय लाभदायक होने वाला है.

  • कार्यक्षेत्र में उन्हें सफलता मिल सकती है.

  • व्यापार में भी लाभ होगा लेकिन लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा.

  • पहले के मुकाबले मानसिक तनाव कम होगा.

  • पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा.

सिंह राशि

  • सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय मिलाजुला रहेगा.

  • व्यापार में ज्यादा लाभ होने की संभावना नहीं है.

  • परिवार के किसी सदस्य से वाद-विवाद हो सकता है.

  • आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.

  • राजनीति से जुड़े हैं तो इस समय लाभ होने की संभावना है.

कन्या राशि

  • कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बुरा रहेगा.

  • जमीन संबंधी कोई विवाद सामने आ सकता है.

  • कोर्ट-कचहरी के मामले में भी फंस सकते हैं.

  • शिक्षा व कार्य क्षेत्र में भी हानि होने की संभावना है.

तुला राशि

  • तुला राशि के जातकों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा.

  • कार्य क्षेत्र के अलावा अन्य स्रोत से भी धन लाभ होने की संभावना है.

  • आर्थिक रूप से खुद को मजबूत महसूस करेंगे.

  • हालांकि स्वास्थ्य को लेकर ध्यान देने की जरूरत है.

वृश्चिक राशि

  • वृश्चिक राशि के जातकों को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

  • परिवार में कलह का माहौल बन सकता है.

  • नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है.

  • स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं बढ़ सकती है.

धनु राशि

  • धनु राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा.

  • लंबित मामले निपटेंगे

  • घर परिवार का सहयोग मिलेगा.

  • स्वास्थ्य में सुधार होने की पूरी संभावना है.

  • व्यापार व कार्यक्षेत्र में लाभ होगा.

मकर राशि

  • मकर राशि के लिए यह समय शुभ रहेगा.

  • किसी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.

  • मित्रों से मनमुटाव होने की संभावना है.

  • प्रेम व वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है.

कुंभ राशि

  • कुंभ राशि के जातकों के लिए भी समय ठीक-ठाक नहीं गुजरेगा.

  • इस राशि के जातक को वाहन संभल कर चलाने की जरूरत है.

  • किसी जरूरी कार्य के बिगड़ने की पूरी संभावना है.

  • परिवार के किसी सदस्य का सेहत अचानक से खराब हो सकता है.

मीन राशि

  • मीन राशि के जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा. धन लाभ होगा तो पारिवारिक तनाव भी बढ़ेंगे.

  • इस राशि के जातक को सेहत संबंधी तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

  • परिवार में किसी से मनमुटाव होने की संभावना है.

  • कार्यक्षेत्र से धन लाभ होगा.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें