11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन पढ़ाई में बेहतर करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित, झारखंड शिक्षा विभाग ने जारी किये दिशा निर्देश

इसी प्रकार बेहतर करनेवाले प्रखंड व जिला को भी विभाग सम्मानित करने की तैयारी कर रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए बच्चों का कक्षावार व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने को कहा गया है. इसके लिए नये बच्चों का नामांकन के समय ही मोबाइल नंबर लेने का निर्देश दिया गया है.

Ranchi News, Online Classes Guidelines For Teachers In Jharkhand रांची : ऑनलाइन पढ़ाई में बेहतर करने वाले शिक्षक एवं प्रखंड व जिला स्तर के पदाधिकारी को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सम्मानित करेगा. बच्चों की पढ़ाई को लेकर डिजिटल शैक्षिक सामग्री तैयार करनेवाले शिक्षकों की विषयवार व कक्षावार ऑनलाइन प्रतियोगिता करायी जायेगी एवं विजेता शिक्षक को सम्मानित किया जायेगा.

इसी प्रकार बेहतर करनेवाले प्रखंड व जिला को भी विभाग सम्मानित करने की तैयारी कर रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए बच्चों का कक्षावार व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने को कहा गया है. इसके लिए नये बच्चों का नामांकन के समय ही मोबाइल नंबर लेने का निर्देश दिया गया है.

ग्रुप बनाने के लिए प्रधानाध्यापक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को उनकी संख्या के आधार पर बराबर की संख्या में कक्षा आवंटित करेंगे. ग्रुप के माध्यम से निरंतर शैक्षिक सामग्री बच्चों को भेजी जायेगी. शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के साथ निरंतर संवाद करने का भी निर्देश दिया गया है.

शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग

विभाग द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि डिजिटल शैक्षिक सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों की पहचान कर विषयवार शिक्षकों की सूची जेसीइआरटी को उपलब्ध करायें. इन शिक्षकों को जेसीइआरटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे और बेहतर डिजिटल शैक्षिक सामग्री तैयार कर सकें. जेसीइआरटी द्वारा डिजिटल शैक्षिक सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों का ग्रुप तैयार किया जायेगा.

साप्ताहिक कैलेंडर जारी होगा

ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जेसीइआरटी कक्षावार साप्ताहिक कैलेंडर व शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करायेगाा. बच्चों के साप्ताहिक आकलन की भी व्यवस्था की जायेगी. बच्चों की निरंतर उपस्थिति एवं उपलब्धि के आधार पर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें