Jharkhand Crime News (धनबाद) : झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के वासेपुर में बुधवार को दिन दहाड़े गोली चली है. इस गोलीबारी में वासेपुर इदगाह मस्जिद के पास कलाली बगान निवासी व जमीन कारोबारी सफरुल हसन उर्फ लाला खान (65 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मार दी. सिर पर एक गोली लगते ही लाला खान जमीन पर गिर पड़े और मौके पर उसकी मौत हो गयी. देखते-देखते पूरे सड़क पर लोग इक्ट्ठा हो गये और पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जा में लिया और पीएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
लाला खान अपराह्न किसी काम से वासेपुर ईदगाह मस्जिद की तरफ से अपने बाइक से जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक बाइक सवार ने पिस्टल निकाला और सटा कर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागने लगे और अपराधी इसी का फायदा उठा कर फरार हो गये.
बैंक मोड़ पुलिस तुरंत हरकत में आयी और पूरे क्षेत्र में जांच अभियान शुरू किया, जिसके बाद आरा मोड़ के दूसरी तरफ दो लावारिस स्थिति में बाइक बरामद किया गया. पुलिस को शक है कि गोली मारकर भागने के दौरान अपराधियों ने गाड़ी छोड़ भाग गये हैं.
Also Read: गढ़वा में डबल मर्डर मामले में महिला समेत 11 आरोपी गिरफ्तार, जानें कहां रची गयी थी हत्या की साजिश
जमीन कारोबारी सफरुल हसन उर्फ लाला की हत्या के बाद वासेपुर में गुस्सा देखा जा रहा था. सभी पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे और इस घटना की निंदा कर रहे हैं, जबकि परिवार के लोग अभी तक कुछ बताने को तैयार नहीं है. हालांकि, इस घटना के पीछे गैंग्स की हाथ मान रही है, लेकिन इस संबंध में कोई कुछ कहने से कतरा रहा है.
Posted By : Samir Ranjan.