Indian Idol 12 : रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में पिछले हफ्ते के एपिसोड में हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक और एक्टर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार नजर आए थे. इस दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने किशोर कुमार के गाने गाए थे. लेकिन इस एपिसोड के प्रसारित होने के बाद फैंस ने सोशन मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कंटेस्टेंट्स ने उनके गानों के साथ न्याय नहीं किया. अब इस पूरे मामले पर अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की और बताया कि बिहाइंड द सीन क्या हुआ था.
उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, सच तो यह है कि किशोर कुमार जैसा कोई नहीं गा सकता, उनकी पर्सनैलिटी बहुत ऊपर है. आज के युवाओं को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, वे सिर्फ ‘आराधना’ के सॉन्ग ‘रूप तेरा मस्ताना’ जानते हैं. मैंने वही किया जो मुझसे करने को कहा गया था. मुझसे कहा गया था कि सबकी तारीफ करनी है.
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझसे कहा गया था जो जैसा भी गाए उसको अपलिफ्ट करना है क्योंकि वो किशोर दा को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. मुझे लगा कि यह मेरे पिता को श्रद्धांजलि होगी. मैंने उनसे कहा था कि वे एकबार मुझे पहले ही इसकी स्क्रिप्ट कुछ हिस्सा बता दें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.’ उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पता है लोगों को ये एपिसोड पसंद नहीं आया है, मैंने भी इसे बिल्कुल इंज्वॉय नहीं किया.
जब उनसे पूछा गया कि वो इस शो का हिस्सा क्यों बनें? इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘देखिए, हर किसी को पैसा चाहिए. मेरे पिता भी पैसों को लेकर प्रोफेशनल थे. उन्होंने मुझे वह कीमत दी जिसकी मैंने मांग की थी और मैं चला गया, मैं इसे क्यों छोड़ता? लेकिन कोई बात नहीं. मुझे शो और उसके जजों और कंटेस्टेंट के लिए पूरा सम्मान है. यह उन चीजों में से एक है जो कभी-कभी होती हैं. बहुत सारी अच्छी फिल्में हैं और बहुत सारी खराब फिल्में हैं. बहुत सारे अच्छे गाने और बुरे गाने हैं.
अमित कुमार ने यह भी कहा कि, ‘साफतौर पर कहूं तो मैं इस एपिसोड को रोकना चाहता था. क्या आपको पता है कि किशोर कुमार के लिए एक कार्यक्रम था और यह कुछ समय बाद खत्म हो गया? इसे किसने खत्म किया? मैंने उन्हें बंद करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि इस बकवास को बंद करो क्योंकि यह बहुत उबाऊ था.’