7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oxygen crisis in Bihar : फतुहा में मेडिकल ऑक्सीजन की एयर सेप्रेशन यूनिट चालू, आज से शुरू होगा उत्पादन

प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को तेजी से पूरा करने की दिशा में यह हफ्ता खास होगा़ सोमवार को फतुहा में मेडिकल ऑक्सीजन की एयर सेप्रेशन यूनिट चालू हो गयी. यहां बुधवार से उत्पादन शुरू हो जायेगा़

पटना. प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को तेजी से पूरा करने की दिशा में यह हफ्ता खास होगा़ सोमवार को फतुहा में मेडिकल ऑक्सीजन की एयर सेप्रेशन यूनिट चालू हो गयी. यहां बुधवार से उत्पादन शुरू हो जायेगा़

बुधवार को समस्तीपुर और पटना में मर्चा रोड स्थित सोनम गैस प्राइवेट लिमिटेड का उत्पादन भी प्रारंभ हो जायेगा़ यह दोनों ही यूनिट लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन आधारित होंगी़ इसी हफ्ते शुक्रवार को प्रदेश की चौथी यूनिट पटना में ही शुरू होने जा रही है. यह एयर सेप्रेशन यूनिट होगी़

पटना जिले में ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर

उद्योग विभाग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन चारों यूनिट की उत्पादन क्षमता कुल मिलाकर डी टाइल के 2500 सिलेंडर की होगी़ पटना के दोनों प्लांटों में उत्पादन चालू होने से पटना जिले की आपूर्ति काफी हद तक सुविधा जनक हो जायेगी़

अगर मेडिकल ऑक्सीजन की वर्तमान स्तर पर मांग स्थिर रही, एक तरह से आपूर्ति की स्थिति सरप्लस हो जायेगी. समस्तीपुर के प्लांट से वहां ऑक्सीजन मिलने में आसानी होगी़ विशेष बात यह है कि इन चारों प्लांट के चालू होने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत न के बराबर होगी. इधर अपनी स्टोरेज क्षमता बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने केंद्रीय कोटे से एलोकेशन बढ़ाने के लिए एक बार फिर पत्र लिखा है़

अब भी ऑक्सीजन सिलिंडर लोगों की पहुंच से दूर

कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को अब भी ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए भटकना पड़ रहा है. शहर के गोविंद मित्रा रोड में ऑक्सीजन सिलिंडर की तलाश में हर रोज लोग आ रहे हैं, मगर किसी भी दुकान में सिलिंडर नहीं है. सिलिंडर व सर्जिकल आइटम के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ऑक्सीजन पर्याप्त है, मगर उसे बाजार में सप्लाइ ही नहीं किया जा रहा है.

रोज 600 सिलिंडर की क्षमता बढ़ेगी

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज से बर्नपुर व बोकारो की सेल यूनिट से लिक्विड ऑक्सीजन का उठाव प्रारंभ है़ फतुहा में एक एयर सेप्रेशन यूनिट भी शुरू है़ प्रतिदिन 600 सिलेंडर की क्षमता में इजाफा होगा़ वर्तमान में रिफिलिंग प्लांट से 164 मीटरिक टन और एएसयू से 40 मीटरिक टन मेडिकल आपूर्ति राज्य में हो रही है़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें