20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना काल में कैसे रहें फिट, न्यूरो सर्जन से जानिए हेल्थ टिप्स, टुकड़ों में सोने की आदत, अधिक टीवी देखना और डिप्रेशन से बचने का क्या है उपाय

Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : मस्तिष्क (दिमाग) मांसपेशी की तरह होता है. इसका जितना इस्तेमाल करेंगे. उतना ही मजबूत होगा. इसलिए मस्तिष्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. नहीं तो यह कमजोर हो जायेगा. इसके लिए नियमित एक्सरसाइज करें. सुडोको, शतरंज, खेलें. टीवी से ज्यादा किताब पढ़ें. सगे-संबंधियों और मित्रों से बातें करते रहें. यह कहना है धनबाद के न्यूरो सर्जन डॉ राजेश कुमार सिंह का. प्रभात खबर से बातचीत में डॉ सिंह ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के कई टिप्स दिये.

Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : मस्तिष्क (दिमाग) मांसपेशी की तरह होता है. इसका जितना इस्तेमाल करेंगे. उतना ही मजबूत होगा. इसलिए मस्तिष्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. नहीं तो यह कमजोर हो जायेगा. इसके लिए नियमित एक्सरसाइज करें. सुडोको, शतरंज, खेलें. टीवी से ज्यादा किताब पढ़ें. सगे-संबंधियों और मित्रों से बातें करते रहें. यह कहना है धनबाद के न्यूरो सर्जन डॉ राजेश कुमार सिंह का. प्रभात खबर से बातचीत में डॉ सिंह ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के कई टिप्स दिये.

धनबाद के न्यूरो सर्जन डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में भी कुछ एक्सरसाइज हैं, जो घर पर भी रह कर किया जा सकता है. इसमें कम से कम 20 मिनट लगातार तेज पैदल चलने के अलावा एरोबिक बढ़ाने वाली कसरतें शामिल हैं. अगर घर पर ट्रेड मिल या अन्य यंत्र नहीं भी हैं तो कम से कम उठक-बैठक, पुश अप कर सकते हैं. जितना शरीर सहन करे. उतना ही नहीं करें. धीरे-धीरे इसे बढ़ाते रहें. वैसे मस्तिष्क के लिए स्विमिंग सबसे बेहतर एक्सरसाइज है, लेकिन अभी यह संभव नहीं है. मांसाहार की बजाय सीजनल सब्जियों को प्राथमिकता दें.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज की बिटिया व एक्ट्रेस कल्याणी बनीं सेंसर बोर्ड की सदस्य, प्रेमातुर फिल्म में जल्द आयेंगी नजर, कोरोना को लेकर की ये अपील

न्यूरो सर्जन डॉ सिंह ने कहा कि लोगों में यह गलत धारणा है कि मांसाहारी भोजन करने से ज्यादा इम्युनिटी आती है, लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है. मांस, मुर्गा की बजाय मछली खा सकते हैं. साथ ही कोशिश करें कि सीजनल व रिजनल सब्जियां खूब खायें. खासकर हरे पत्तेदार सब्जियां जैसे साग वगैरह. प्रोटीन के लिए अंडा भी खा सकते हैं, लेकिन फैटी शरीर वाले अंडा के पीले पदार्थ को हटा कर ही खायें. फल वगैरह भी खाते रहना चाहिए. सात से आठ घंटा नींद लेने की कोशिश करें.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : रांची में आज इन 54 केंद्रों पर टीकाकरण, जानिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कौन है आपका नजदीकी सेंटर, पढ़िए पूरी लिस्ट

न्यूरो सर्जन ने कहा कि बहुत लोग टुकड़ों में सोने की कोशिश करते हैं. मसलन कभी दिन में थोड़ी देर सो जाते हैं या रात में भी दो-तीन घंटे सो कर बीच में काम करने लगते हैं. यह मस्तिष्क के लिए घातक है. कोशिश हो कि एक बार में ही कम से कम सात से आठ घंट की नींद लें. सोने से पहले पुस्तकें पढ़ें. साथ ही सुडोको, पजल आदि में भी खुद को व्यस्त कर सकते हैं. दिमाग की ताकत बढ़ाने के लिए शतरंज खेल सकते हैं. यह ऐसे इंडोर गेम्स हैं जो कभी भी खेले जा सकते हैं. ज्यादा समय तक टीवी देखना भी सेहत केलिए ठीक नहीं है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

डॉ सिंह के अनुसार मस्तिष्क को दुरुस्त रखने के लिए सामाजिक रूप से खुद को सक्रिय रखें. अपने सगे-संबंधियों के अलावा मित्रों से भी बातचीत करते रहें. जब भी मौका मिले तो सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहें. समाज से कट कर या एकांत में रहने वाले लोग जल्द व ज्यादा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. इसलिए खुद भी दूसरों से संवाद स्थापित करते रहें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें