23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे ट्रांसफर कर सकते हैं अपना अकाउंट, जानें पूरी प्रक्रिया

एसबीआई ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया है कि यदि आप अपना खाता एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना चाहते हैं, तो शाखा जाने की आवश्यकता नहीं है. आप सुरक्षित रूप से अपने घर से योनो एसबीआई, योनो लाइट और ऑनलाइन एसबीआई का उपयोग कर ऐसा कर सकते हैं. ये तीनों मोबाइल ऐप हैं, जिसके जरिये बैंक के कई काम होते हैं. अब अकाउंट ट्रांसफर की भी सुविधा शुरू कर दी गई है.

SBI online banking : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी राहत देने का काम किया है. इस महामारी में अब उसके ग्राहकों को अपने बचत खाते को बैंक की एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर कराने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. एसबीआई ने इन सभी कामों को ऑनलाइन कर दिया है. उसके ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन ही अपने खाते को ब्रांच टू ब्रांच ट्रांसफर करा सकते हैं.

एसबीआई ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया है कि यदि आप अपना खाता एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना चाहते हैं, तो शाखा जाने की आवश्यकता नहीं है. आप सुरक्षित रूप से अपने घर से योनो एसबीआई, योनो लाइट और ऑनलाइन एसबीआई का उपयोग कर ऐसा कर सकते हैं. ये तीनों मोबाइल ऐप हैं, जिसके जरिये बैंक के कई काम होते हैं. अब अकाउंट ट्रांसफर की भी सुविधा शुरू कर दी गई है.

ऑनलाइन एसबीआई के अलावा कोई ग्राहक चाहे, तो योनो एसबीआई, योनो लाइट के जरिये भी अपने खाते को ट्रांसफर कर सकता है. इसके लिए ध्यान देना यह जरूरी है कि ऑनलाइन प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा. इससे पहले एसबीआई ने अपने ग्राहकों को घर से केवाईसी दाखिल करने की सुविधा दी थी. एसबीआई ने कहा था कि ग्राहक रजिस्टर्ड ईमेल या मेल के जरिये बैंक में अपने केवाईसी का दस्तावेज भेज सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन खाता ट्रांसफर

  • सबसे पहले एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर लॉगइन करें

  • यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें और पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें

  • टॉप मेन्यू बार में लिखे e-services पर क्लिक करें

  • अब Transfer of saving account पर क्लिक करें

  • अब जिस अकाउंट को ट्रांसफर करना है, उसे सेलेक्ट करें.

  • अगर आपके पास सिर्फ एक बैंक खाता है, तो वह अपने आप सेलेक्ट हो जाएगा.

  • मौजूदा ब्रांच कोड और नए ब्रांच कोड के साथ खाता ट्रांसफर डिटेल को वेरीफाई कर लें.

  • इसके बाद confirm पर क्लिक करें.

  • कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

  • इस ओटीपी को डालें और दोबारा confirm पर क्लिक कर दें

  • इसके बाद मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा-ब्रांच ट्रांसफर रिक्वेस्ट को सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया गया है.

  • अब आपका खाता एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें