भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी शेफानी वर्मा ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलने की तैयारी कर रही हैं. इसके अलावा ऐसी भी खबर है कि वो इस साल के अंत में महिला बिग बैश टी20 लीग में सिडनी फ्रेंचाइजी की ओर से भी खेल सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बर्मिंघम फ्रेंचाइजी ने शेफाली से संपर्क किया था और बहुत जल्द अनुबंध भी होने वाला है. शेफाली न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन की जगह लेंगी. इसके अलावा शेफाली महिला बिग बैश में खेलने के लिए सिडनी फ्रेंचाइजी के साथ भी बात कर रही हैं.
100 गेंद के टूर्नामेंट से जुड़ने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर बनेंगी शेफाली
बता दें आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज 17 साल की शेफाली 100 गेंद के टूर्नामेंट से जुड़ने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन जाएंगी. इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा खेल चुकी हैं.
Also Read: Coronavirus Latest News : सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना के खिलाफ जंग में दान किये 30 करोड़ रुपये
कब और कहां होगा टूर्नामेंट
मालूम हो द हंड्रेड टूर्नामेंट पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था. 21 जुलाई से यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. पहला मैच ओवल इनविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच होगा.
शेफाली का होगा पहला विदेशी टूर्नामेंट
अगर शेफाली टूर्नामेंट खेलने जाती हैं, तो यह उनका पहला विदेशी टूर्नामेंट होगा. शेफानी के क्रिकेटर कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 148.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 617 रन बनाये हैं. शेफाली ने अपनी पहचान आक्रामक बल्लेबाज के रूप बनाया है.