चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Kilpauk Medical College in Chennai) में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के लिए हर दिन भीड़ उमड़ रही है. लोग डॉक्टर की पर्ची लेकर रेमडेसिविर के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. कतार में ऐसे लोग खड़े हैं जिनके परिजन कोरोना (Corona) संक्रमित होने के बाद दूसरे अस्पतालों में भर्ती हैं और उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है.
भीड़ में शामिल एक शख्स इमरान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अस्पताल में ऐसे ही कतार में खड़ा हो रहा है, लेकिन उसे अभीतक रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पायी है. उसने कहा कि उसे अपनी मां कि रेमडेसिविर की बहुत ही ज्यादा जरूरत है. पूरी प्रक्रिया बहुत ही जटील है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार भीड़ में खड़ा होने से मैं भी संक्रमित हो सकता हूं.
सभी अस्पतालों में रेमडेसिविर की सप्लाई नहीं होने के कारण डॉक्टर पर्ची बनाकर परिजनों को इंजेक्शन लेने के लिए गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज भेज रहे हैं. ऐसे में अपने परिजनों की जान बचाने के लिए लोग इंजेक्शन के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं. देश के कई हिस्सों से रेमडेसिविर की किल्लत की खबरें आ रही हैं. कई जगहों पर पुलिस ने कालाबाजारी करने वालों को पकड़ा भी है.
Also Read: बिहार में रेमडेसिविर का लेबल लगा बेच दिया स्टासेफ इंजेक्शन, सरगना पकड़ाया, ठगी करनेवाले 15 गये जेल
रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य मेडिकल सामग्रियों की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है. दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों में 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होटलों और रेस्टोरेंट से बरामद किये गये हैं. इनको 60 से 70 हजार रुपये में ऑनलाइन बेचा जा रहा था. इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उनकी निशानदेही पर कई दवाएं भी बरामद की गयी हैं.
Tamil Nadu: A large crowd and long queues seen at Government Kilpauk Medical College in Chennai, as people arrive here to get Remdesivir for their family members, amid #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/UrHxGzkTAi
— ANI (@ANI) May 10, 2021
बता दें कि तमिलनाडु उन दस राज्यों में शामिल हैं, जहां हर दिन कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को राज्य में 28,897 नये मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि 24 घंटे में 2,356 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मामले 1,44,547 है. राजधानी चेन्नई में संक्रमण के 7,130 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,90,589 हो गई है.
Posted By: Amlesh Nandan.