बिहार में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश का मौसम भी पिछले दो दिनों से करवट ले चुका है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है लेकिन इस बीच सूबे का सियासी तापमान गरमा गया है. एक तरफ जहां सरकारी आंकड़ो में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को धीरे-धीरे अब घटता हुआ बताया जा रहा है. रविवार को सूबे में कुल 11,259 कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो कुल 67 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकारी आंकड़ो पर सवाल खड़ा किया है.
सरकारी आंकड़े के अनुसार, राजधानी पटना सहित बिहार में अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं. लॉकडाउन के बीच पांच दिनों बाद रविवार को नए केसों की संख्या 12 हजार के नीचे आई. वहीं 13, 364 लोगों ने इस बीमारी पर जीत हासिल की. राजधानी पटना में रविवार को कुल 26 मरीजों की कोरोना से मौत हुई जबकि पूरे बिहार में 67 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई.
जाप नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चर्चे में हैं. पप्पू यादव कोरोनाकाल में सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार हमलावर हैं. वो आए दिन राजधानी पटना के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच जाते हैं. इस दौरान वो सरकार पर जमकर हमला बोलते हैं. पप्पू यादव पटना के श्मशान घाटों पर भी पहुंचे और बांस घाट पर विद्युत शवदाहगृह में जलने वाले शवों की गिनती भी की.
आशीष जी
मैं भी मानता हूं भारत में प्रतिदिन 40लाख लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं।कोरोना से करीब 40 से 50 हजार लोग मर रहे हैं।
मैंने खुद पटना के बांसघाट और दीघा घाट में शव की गिनती किया, प्रति दिन 70 से अधिक लाश जलाया जा रहा है।ऐसे कम-से-कम तीन हज़ार श्मशान पूरे देश में होंगे। https://t.co/J1deoCU8rj pic.twitter.com/o3nCf6Osm9
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 9, 2021
इस बीच ट्वीटर पर एक चर्चित डॉक्टर के कोरोना आंकड़े के ट्वीट पर पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने लिखा कि मैंने खुद पटना के बांसघाट और दीघा घाट में शव की गिनती किया, प्रतिदिन 70 से अधिक लाश जलाया जा रहा है. उन्होंने लिखा कि ऐसे कम से कम तीन हज़ार श्मशान पूरे देश में होंगे. बता दें कि बिहार में कोरोना आंकड़े को लेकर आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी हमला बोला है. पटना के श्मशान घाटों पर पहुंचे पप्पू यादव और बताया मौत का आंकड़ा तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
POSTED BY: Thakur Shaktilochan