15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एम्स का ओपीडी पूरी तरह बन कर तैयार, उद्घाटन की तिथि जल्द होगी तय, भेजा गया प्रस्ताव

आयुष बिल्डिंग में तैयार इस ओपीडी में कुल 20 विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा देंगे. मरीजों को नियमित रूप से चेकअप कर संबंधित इलाज किया जायेगा.

Jharkhand News, Deoghar News देवघर : देवीपुर में देवघर एम्स का ओपीडी बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. ओपीडी निर्माण करनेवाली एजेंसी एनबीसीसी ने एम्स प्रबंधन को ओपीडी हैंड ओवर कर दिया है. एम्स प्रबंधन ने ओपीडी में सारे इक्विपमेंट भी शिफ्ट कर दिये हैं. अब देवघर एम्स के निदेशक डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र भेजकर देवघर एम्स के ओपीडी के विधिवत उद्घाटन की तिथि तय करने के लिए पत्र भेज दिया है.

आयुष बिल्डिंग में तैयार इस ओपीडी में कुल 20 विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा देंगे. मरीजों को नियमित रूप से चेकअप कर संबंधित इलाज किया जायेगा.

मरीजों को रियायत दर पर मिलेंगी दवाइयां :

मरीजों को भारत सरकार द्वारा अमृत फार्मेसी के माध्यम से रियायत दर पर दवाइयां भी ओपीडी परिसर में मिलेंगी. अमृत फार्मेसी के साथ एम्स प्रबंधन का एमओयू भी कर लिया गया है. अमृत फार्मेसी के स्टोर सेंटर का स्थल चयन कर तैयारी पूरी कर ली गयी है. ओपीडी में कुल 40 कमरे हैं. मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल में शौचालय व सेंट्रलाइज्ड एसी लगे हैं. वेटिंग हॉल में एक साथ 80 रोगियों के बैठने की क्षमता है. परिसर में मरीज के परिजनों के भी बैठने की सुविधा है. ओपीडी तक आने के लिए कैंपस में नयी सड़क तैयार की गयी है.

3 मई को होना था उद्घाटन

चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से देवघर एम्स की ओपीडी के उद्घाटन का प्रस्ताव एम्स प्रबंधन ने 3 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को दिया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उद्घाटन का कार्यक्रम टल गया. अब फिर से प्रबंधन ने नयी तिथि तय कर ओपीडी का उद्घाटन करने के लिए समय मांगा है. देवघर एम्स का ओपीडी पूरी तरह बन कर तैयार तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें