पटना. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी के सभी कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भीड़ लगी हुई है. वहीं, मौतों के आंकड़े भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं.
रविवार को शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से संक्रमित आठ मरीजों की जान चली गयी. इसकी जानकारी खुद अस्पताल प्रशासन की ओर से देते हुए कहा गया है कि सभी मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया था.
अधिकांश मरीज निजी अस्पतालों से रेफर किये गये थे, तो कुछ मरीज अपने घर से गंभीर हालत में अस्पताल लाये गये थे. पीएमसीएच के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार अजय ने बताया कि वर्तमान में 91 मरीज ऑक्सीजन पर भर्ती किये गये हैं, जिनका इलाज जारी है.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में रविवार को 12 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 24 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक मध्य प्रदेश के रेवा निवासी 60 वर्षीय अभय कुमार सिन्हा, पटना के धनरूआ निवासी 50 वर्षीय अखिलेश कुमार, बोरिंग पटना निवासी 31 दीप नारायण, गुलजार बाग पटना सिटी निवासी 38 वर्षीय अमित कुमार सिन्हा,
पटना के खिड़ी मोड़ निवासी 65 सुरेश वर्मा, शास्त्रीनगर निवासी 29 वर्षीय सोहन कृष्णा, राजेंद्र नगर पटना प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय शिव शंकर प्रसाद, कटिहार निवासी 60 साल के दिलीप व अन्य की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 24 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला कायम है. शनिवार की रात तीन व रविवार को तीन मरीजों की मौत हो गयी. 26 अप्रैल को भर्ती दीघा बाजिदपुर 61 वर्षीय बलराम दास यादव, छह मई को भर्ती अली नगर अनिसाबाद पटना के 72 वर्षीय नजमा खातून की मौत हो गयी.
आठ मई को भर्ती एनएमसीएच पटना की 50 वर्षीय आशा सिन्हा की मौत हो गयी, जबकि सात मई को भर्ती हाजीपुर वैशाली के 42 वर्षीय सविता देवी, एक मई को भर्ती प्रोफेसर कॉलोनी गर्दनीबाग पटना 49 वर्षीय निर्मला वर्मा व गरही रामपुर मुंगेर के 60 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत हो गयी.
Posted by Ashish Jha