16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कोरोना वैक्सीनेशन से पहले बताना होगा चार अंकों का कोड

कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज हो, सुरक्षित हो, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट को अब पहले से और ज्यादा सुरक्षित बना दिया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज हो, सुरक्षित हो, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट को अब पहले से और ज्यादा सुरक्षित बना दिया गया है.

आज से इस वेबसाइट में एक नया फीचर जोड़ा गया है. अब आपके पास चार अंकों का ओटीपी भी आयेगा. इसके पीछे का उद्देश्य है कि डेटा इंट्री करते वक्त कम गलतियां और लोगों को इसकी वजह से परेशानी का सामना ना करना पड़ा.

Also Read: देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कबतक आयेगी, कैसे बच सकते हैं इस खतरे से वैज्ञानिकों ने बताया रास्ता

इस संबंध में मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे कई लोग हैं जो वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे हैं लेकिन उनके मोबाइल पर यह संदेश आ गया है कि वे वैक्सीन ले चुके हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि व्यक्ति ने जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया और तय समय पर वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचा तो वैक्सीन देने वाले ने यह इंट्री कर दी कि उसने वैक्सीन ले ली है, ऐसे में जब डाटा इंट्री की जाती है तो उसमें खामियां होती है.

Also Read: भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले, ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी

इस तरह की गलतियों को दूर करने के उद्देश्य से ही इस नयी सुविधा की शुरूआत की गयी है. अब आपको वैक्सीन लगाने से पहले यह चार अंकों का कोड बताना होगा उसके बाद ही वैक्सीन दिया जा सकेगा. वैक्सीन से पहले इस कोड से ही आपके पहचान की दोबारा जांच की जायेगी. यह उन लोगों पर लागू होगा जिन्होंने ऑनलाइन वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. चार अंकों वाला कोड अप्वाइंटमेंट की रसीद पर भी लिखी हुई होगी साथ ही यह आपको एसएमएस के जरिये भी भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें