12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीनेशन में गड़बड़ी रोकने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में 4 अंकों का लाया गया सिक्योरिटी कोड सिस्टम, आठ मई से होगा लागू

Vaccination, Corona vaccine, Co-Win : नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी से निबटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. वैक्सीन लेने के लिए को-विन मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी को कम करने के लिए 4 अंकों की सिक्योरिटी कोड सिस्टम लाया गया है. चार अंकों का यह सिक्योरिटी सिस्टम आठ मई से शुरू होगा.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी से निबटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. वैक्सीन लेने के लिए को-विन मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी को कम करने के लिए 4 अंकों की सिक्योरिटी कोड सिस्टम लाया गया है. चार अंकों का यह सिक्योरिटी सिस्टम आठ मई से शुरू होगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा का उद्देश्य गड़बड़ी को कम करना है. कई लोग वैक्सीनेशन के लिए अप्वाइंटमेंट स्लॉट बुक करते हैं. लेकिन, निर्धारित तिथि पर वैक्सीनेशन सेंटर पर पर वैक्सीन के लिए नहीं गये. ऐसे में पाया गया है कि गलत तरीके से पुष्टि कर दी गयी कि लाभुक को खुराक दी गयी है.

वैक्सीनेशन के लिए अप्वाइंटमेंट स्लॉट बुक करनेवाले कई लोगों को वैक्सीनेटेड के रूप में चिह्नित करने के लिए डेटा-एंट्री में गड़बड़ी को सुधारने के लिए अतिरिक्त सुविधा को लेकर चार अंकों का सिक्योरिटी कोड सिस्टम लागू किया जा रहा है.

को-विन वेबसाइट-मोबाइल ऐप पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने करने पर लोगों को चार अंकों का सिक्योरिटी कोड प्राप्त होगा. इसे वैक्सीनेशन सेंटर में प्रस्तुत करना होगा. इस कोड का उल्लेख डिजिटल सर्टिफिकेट पर भी किया जायेगा.

इससे स्पष्ट हो सकेगा कि निर्धारित तिथि पर वैक्सीनेशन के लिए लोग उपस्थित हुए थे या नहीं. मालूम हो कि वैक्सीनेशन के लिए को-विन वेबसाइट-मोबाइल ऐप पर तेजी से अप्वाइंटमेंट स्लॉट की बुकिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन लेनेवालों की संख्या अधिक होने के कारण अप्वाइंटमेंट स्लॉट बुक करनेवालों को सप्ताह-दो सप्ताह के बाद का स्लॉट मिल रहा है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें