कोरोना संकट जैसी आपदा के बाद भी बिहार में सियासत जोरों पर है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब जेल से बाहर आ चुके हैं और नौ मई को राजद नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसी बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतम राम मांझी ने ऐसी बात कह दी है जिससे सियास बवाल मचना तय है.
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने गुरुवार को एकबार फिर लालू यादव व राजद पर हमला किया. नौ मई को राजद की वर्चुअल बैठक होने की घोषणा होते ही मांझी ने तंज कसा है.
उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि कितना भी वर्चुअल मिटिंग कर लिजिए,अब सबको पता लग गया है कि बुरे वक्त में आप अपनों का साथ छोड़ देते हैं. साहब (शहाबुद्दीन) के साथ जो आपने किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. सब याद रखा जाएगा, सब कुछ याद रखा जाएगा. देखें उनका ट्वीट.
कितना भी वर्चुअल मिटिंग कर लिजिए,अब सबको पता लग गया है कि बुरे वक़्त में आप अपनों का साथ छोड देतें हैं।
साहब के साथ जो आपने किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सब याद रखा जाएगा,
सब कुछ याद रखा जाएगा।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 6, 2021
गौरतलब है कि राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से लगातार विवाद जारी है. सत्ता पक्ष के नेता खासकर हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी और दानिश रिजवान लगातार राजद नेताओं पर निशाना साध रहे हैं.
इससे पहले उन्होंने शहाबुद्दीन के अंतिम संस्कार में पार्टी नेताओं के शामिल नहीं होने के मुद्दे पर भी निशाना साधा था. जीतनराम मांझी इकलौते ऐसे नेता रहे जिन्होंने शहाबुद्दीन की मौत की न्यायीक जांच और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संसस्कार करने की मांग की. जीतनराम मांझी ने राजद की वर्चुअल बैठक होने की घोषणा पर कसा तंज तथा Hindi News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।
Posted By: Utpal Kant