22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में लगातार छठे दिन कोरोना एक्टिव केस की संख्या लाख के पार, रिकवरी रेट भी बढ़ा

बिहार देश के उन 12 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोरोना के 81% एक्टिव केस हैं. बिहार में पिछले छह दिनों से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख से ऊपर बनी हुई है. हालांकि इसमें हर दिन कुछ सौ एक्टिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

पटना. बिहार देश के उन 12 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोरोना के 81% एक्टिव केस हैं. बिहार में पिछले छह दिनों से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख से ऊपर बनी हुई है. हालांकि इसमें हर दिन कुछ सौ एक्टिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस दौरान पिछले दो दिनों में कोरोना के रिकवरी रेट में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है.

बिहार में 28 अप्रैल तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख से कम थी. 28 अप्रैल को 98747 एक्टिव केस थे और रिकवरी रेट 77.09% था. 29 अप्रैल को यह संख्या 100821 पर पहुंच गयी. 30 अप्रैल को एक्टिव केस 105400 पाया गया.

पहली मई को यह संख्या 108292 और दो मई को 109945 हो गयी. तीन मई को थोड़ी गिरावट के साथ संख्या 107667 पहुंच गयी. चार मई को इसमें वृद्धि हुई और यह 110430 पर पहुंच गयी है.

तिथि एक्टिव रिकवरी केस रेट (%)

  • 28 अप्रैल 98747 77.09

  • 29 अप्रैल 100821 77.27

  • 30 अप्रैल 105400 77.05

  • एक मई 108202 77.10

  • दो मई 109945 77.36

  • तीन मई 107667 78.29

  • चार मई 110430 78.36

  • पांच मई 113479 78.38

कमेटी निजी अस्पतालों को इलाज की अनुमति देगी

कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या और बेडों की कमी को लेकर जल्द ही और भी नये निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है, जो निजी अस्पतालों में बेड की स्थिति, आइसीयू, चिकित्सक आदि की पूरी जानकारी लेने के बाद इजाजत देगी.

इस कमेटी में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिविल सर्जन व एक अन्य अधिकारी को शामिल किया गया है़ विदित हो कि अभी 90 निजी अस्पतालों को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना इलाज की अनुमति दी गयी है़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें