14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

May 2021 Vrat-Tyohar List: कब है शनि त्रयोदशी, वैशाख अमावस्या, ईद उल-फितर और अक्षय तृतीया, यहां जानें आने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

May 2021 Vrat-Tyohar Full List: साल 2021 का पांचवां महीना मई की शुरुआत हो चुकी है. मई में कई प्रमुख त्योहार और व्रत आने वाले है. इस माह में एकादशी, शनि त्रयोदशी, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा व्रत समेत कई त्योहार आने वाले है.

May 2021 Vrat-Tyohar Full List: साल 2021 का पांचवां महीना मई की शुरुआत हो चुकी है. मई में कई प्रमुख त्योहार और व्रत आने वाले है. इस माह में एकादशी, शनि त्रयोदशी, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा व्रत समेत कई त्योहार आने वाले है. इन व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट आपको यहां दे रहे हैं. इसे आप अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं…

07 मई 2021 दिन शुक्रवार को वरूथिनी एकादशी है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. इसके साथ ही इसी दिन रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, वल्लभाचार्य जयंती, जमात उल-विदा भी है.

8 मई 2021 दिन शनिवार को शनि त्रयोदशी और प्रदोष व्रत है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माहीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने पर कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

9 मई 2021 दिन रविवार को मासिक शिवरात्रि और मातृ दिवस है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. हर माह पड़ने वाली शिवरात्रि भी बहुत महत्व रखती है. इसी दिन मातृ दिवस भी मनाया जाएगा.

11 मई 2021 दिन मंगलवार को दर्श अमावस्या, वैशाख अमावस्या है. वैशाख माह कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को वैशाख अमावस्या के नाम से जाना जाता है. अमावस्या के दिन धार्मिक कार्य, मंत्र जाप तथा पूजा-पाठ किया जाता है.

13 मई 2021 दिन गुरुवार को ईद उल-फितर है. ईद-उल-फितर इस्लाम मजहब का प्रमुख त्योहार है. इस साल यह त्योहार 12-13 मई को मनाया जाएगा. यह त्योहार रमजान खत्म होने के बाद मनाया जाता है. इसे मीठी ईद के नाम से जाना जाता है.

14 मई 2021 दिन शु्क्रवार को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया है. 14 मई को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर्व मनाएं जाएंगे. भगवान परशुराम विष्णुजी के छठे अवतार और सात चिरंजीवी में एक हैं, जो कलयुग के समय आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद हैं. अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन इनका जन्मोत्सव मनाया जाता है.

15 मई 2021 दिन शनिवार को विनायक चतुर्थी है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है.

18 मई 2021 दिन मंगलवार को गंगा सप्तमी है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी. इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है.

20 मई 2021 दिन मासिक दुर्गाष्टमी है. हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान दुर्गाष्टमी का उपवास किया जाता है. इस दिन श्रद्धालु दुर्गा माता की पूजा करते हैं और उनके लिए पूरे दिन का व्रत करते हैं.

21 मई 2021 दिन शुक्रवार को सीता नवमी है. मान्यता है कि माता सीता का प्राकट्य वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. इस पावन दिन को जानकी नवमी या सीता नवमी के नाम से जाना जाता है.

22 मई 2021 दिन शनिवार को मोहिनी एकादशी है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है.

24 मई 2021 दिन सोमवार को सोम प्रदोष व्रत है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

25 मई 2021 दिन मंगलवार को नरसिंह जयंती है. भगवान नरसिंह विष्णुजी के चौथे अवतार हैं, जिन्होंने हिरण्कश्यपु का वध किया था. हिन्दू पंचांग के अनुसार, नरसिंह जयंती हर साल वैशाख मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाई जाती है.

26 मई 2021 दिन बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा, बैसाख पूर्णिमा है. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. यह भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव है.

27 मई 2021 दिन गुरुवार को नारद जयंती है. नारद जयंती प्रति वर्ष ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. हिन्दू धार्मिक आस्था के अनुसार, देवर्षि नारद का महत्वपूर्ण स्थान है.

29 मई 2021 शनिवार को संकष्टी चतुर्थी है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें