उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अवध शिल्पग्राम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से बनाये गये कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ”डीआरडीओ और सेना की मदद से अस्पताल शुरू हो रहा है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1389858695522045959
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण में 250 बेड का अस्पताल शुरू किया जा रहा है. इनमें से 150 बेड आईसीयू के लिए होंगे. वहीं, 100 बेड आइसोलेशन के लिए होंगे, जहां ऑक्सीजन की भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अस्पताल के लिए आर्मी ने मैन पॉवर भी दिया है. जबकि, डीआरडीओ ने इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. अस्पताल में हाउस कीपिंग स्टाफ का प्रबंधन जिला प्रशासन कर रहा है. अस्पताल में ऐसी व्यवस्था की गयी है कि मरीजों के परिजनों को स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर मिलती रहे.
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के परिजनों के रहने और खाने की भी व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में ऑक्सीजन का पूरा इंतजाम राज्य सरकार ने किया है. इस अस्पताल में चौबीस घंटे ऑक्सीजन का बैकअप होगा. इसमें डीआरडीओ और राज्य सरकार हरसंभव मदद कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की ऑडिट के लिए आआईटी कानपुर और आईआईएम लखनऊ समेत सात संस्थानों की मदद ली जा रही है. सरकार की कोशिश है कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड के अनुसार सप्लाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि मिलकर काम करने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिम्मत मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 97 हजार गांवों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए निगरानी समितियों का गठन किया गया है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एंटीजन किट के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने की व्यवस्था की जायेगी.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. मालूम हो कि राज्य में गुरुवार सुबह सात बजे तक ही लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी. बाद में राज्य में कोरोना से उपजे हालात के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.