13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DTH सर्विस में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के दम पर लोगों की पसंद बन रहा d2h

DTH, direct to home, d2h: भारत के प्रमुख डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस प्रोवाइडर और डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के ब्रांड, d2h ने अपनी उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवाओं से लाखों दिलों को जीता है. d2h, इनोवेटिव सॉल्यूशन और एडवांस टेक्नोलॉजी के बल पर आगे बढ़ रहा सबसे युवा ब्रांड है. भारत में लेटेस्ट DTH टेक्नोलॉजी लाने में d2h का अग्रणी स्थान रहा है और यह अपने ग्राहकों के घरों और दिलों में तेजी से अपनी जगह बना रहा है.

भारत के प्रमुख डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस प्रोवाइडर और डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के ब्रांड, d2h ने अपनी उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवाओं से लाखों दिलों को जीता है. d2h, इनोवेटिव सॉल्यूशन और एडवांस टेक्नोलॉजी के बल पर आगे बढ़ रहा सबसे युवा ब्रांड है. भारत में लेटेस्ट DTH टेक्नोलॉजी लाने में d2h का अग्रणी स्थान रहा है और यह अपने ग्राहकों के घरों और दिलों में तेजी से अपनी जगह बना रहा है.

भारत में d2h का डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण) नेटवर्क बेहद मजबूत है और इसकी पहुंच 93% कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ट्रेड आउटलेट्स तक हो गई है. d2h, 650* से भी अधिक चैनल्स और सेवाएं डिलीवर करता है, जिसमें 60* HD चैनल्स और सेवाएं शामिल हैं. इसके साथ ही, अपने युवा ग्राहकों से अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए, कंपनी ने कई हाई-टेक प्रोडक्ट भी लॉन्च किये हैं, जैसे HD RF सेट-टॉप-बॉक्स, जो एक ओमनी-डायरेक्शनल रिमोट के साथ आता है, जो किसी भी दिशा से काम करता है.

इसके अलावा, कंपनी ने एक अनोखी स्ट्रीमिंग सेवा ‘d2h मैजिक’ को भी लॉन्च किया है, जहां ग्राहक अपने मौजूदा d2h सेट-टॉप-बॉक्स पर कई डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग और OTT ऐप्स का आनंद ले सकते हैं.

ग्राहकों को और अधिक लाभ प्रदान करते हुए, कंपनी ने एंड्रॉयड-आधारित, इंटरनेट पर चलने वाला, HD सेट-टॉप-बॉक्स ‘d2h स्ट्रीम’ लॉन्च किया है, जो गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड टीवी Android TV™ 9.0 OS पर चलता है. यह ग्राहकों को गूगल प्ले स्टोर द्वारा OTT प्लैटफॉर्म डाउनलोड करके, उनका आनंद लेने की सुविधा देता है.

एंड्रॉयड टीवी की शक्ति के साथ, आप d2h स्ट्रीम सेट-टॉप-बॉक्स के माध्यम से अपने टीवी पर अनलिमिटेड मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं. ग्राहक अब इंटरनेट पर जाकर, हजारों ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त गेमिंग कंसोल के गेम्स भी खेल सकते हैं.

इसके अलावा, कंपनी ने अलेक्सा d2h स्किल भी लॉन्च किया है, जो अलेक्सा संचालित डिवाइसेस के लिए एक वॉइस आधारित सेवा है. अलेक्सा d2h स्किल के साथ, आप सीरियल्स के लिए सुझाव प्राप्त कर सकते हैं, उनके आने का समय जान सकते हैं और उनके लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. यही नहीं, ग्राहक अपनी अकाउंट संबंधी जानकारी भी देख सकते हैं, समस्याओं के समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं, और कॉल बैक रिक्वेस्ट भी दर्ज कर सकते हैं.

साथ ही, d2h की वैल्यू-ऐडेड सेवाएं भी कंपनी की सफलता का कारण बनी हैं, जो ग्राहकों को विस्तृत विषयों पर वैल्यू-ऐडेड सेवाएं प्रदान करती हैं: डांस ऐक्टिव, कुकिंग ऐक्टिव, मूवीज ऐक्टिव HD, कॉमेडी ऐक्टिव, भक्ति ऐक्टिव, इबादत ऐक्टिव, म्यूजिक ऐक्टिव, ज्योतिष दुनिया, एवरग्रीन क्लासिक्स ऐक्टिव, किड्स ऐक्टिव, टॉपर टीवी, आदि – ये सभी सेवाएं, बच्चों से लेकर गृहणियों तक, घर के हर सदस्य के लिए, सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें