पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला कायम है. रविवार 15 व सोमवार को दो मरीजों की मौत हो गयी. मृतकों में सिपारा के 73 वर्षीय विध्यांचल मिश्र, कंकड़बाग के 30 वर्षीय राजीव कुमार, मौजीपुर फतुहा के 45 वर्षीय राज नारायण प्रसाद, मिर्जापुर औरंगाबाद की 76 वर्षीय चंद्रावती देवी, सीवान के 60 वर्षीय अरुण कुमार तिवारी, रानीपुर चकिया पटना के 70 वर्षीय विजय प्रसाद शामिल हैं.
इसी प्रकार बुद्धाचक परसा के 66 वर्षीय विभूति प्रसाद, कंकड़बाग की 64 वर्षीय मीरा शरण, सीवान के 72 वर्षीय अवध किशोर प्रसाद, पश्चिम दरवाजा के 91 वर्षीय रामलखन सिंह, दानापुर की 77 वर्षीय श्यामा देवी, नालंदा की 47 वर्षीय इंदु देवी, खगड़िया की 42 वर्षीय शिवा कुमारी, लोहिया नगर एमआइजी कॉलोनी के 54 वर्षीय अशोक कुमार व सकरी गली आलमगंज के 53 वर्षीय सुनील कुमार शामिल हैं.
पटना एम्स में सोमवार को 12 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 23 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में राजीव नगर के 75 वर्षीय जगत नारायण सिंह, धनबाद की 68 वर्षीय प्रमिला सिन्हा, शेखपुरा के 66 वर्षीय त्रिभुवन शर्मा, कदमकुआं के 66 वर्षीय रवि भूषण, गौरेया मठ की 80 वर्षीय सरोज सिन्हा, बोरिंग रोड के 82 वर्षीय संजय कुमार सिन्हा की मौत कोरोना से हो गयी है.
इसी प्रकार दीघा की 50 वर्षीय विभा शर्मा, मुंगेर के 62 वर्षीय सुबोध कुमार सिन्हा, लखीसराय के 48 वर्षीय विनोद कुमार वर्मा, दीघा के 52 वर्षीय सुनील कुमार सिन्हा, पत्रकार नगर की 60 वर्षीय पुष्पा देवी जबकि हनुमान नगर के 58 वर्षीय रानेन कुमार सिन्हा की मौत कोरोना से हो गयी है.
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को सात मरीजों की मौत हो गयी. इनमें चार पटना और एक-एक नालंदा व छपरा जिले के हैं. मृतकों में आशा देवी, रेनू सिंह, विश्वनाथ भगत, बैजू प्रसाद, श्रवण ठाकुर, राम सखी देवी और उषा देवी शमिल हैं.
जानकारों की मानें, तो पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच में रोजाना 20 से 25 मरीजों की कोविड से मौत हो रही है. एक तरह से यह डराने वाला आंकड़ा है और अब भी नहीं सावधानी बरती गयी तो आने वाला समय काफी भयावह होगा.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि 102 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं. सोमवार को 18 नये मरीजों को भर्ती किया गया. आइसीयू में 25 मरीज भर्ती हैं, जिनकी गंभीर हालत बनी हुई है. अच्छी बात यह है कि 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
Posted by Ashish Jha